खेल

सट्टेबाजी और बेटिंग वाले ऑनलाइन गेम्स पर चली तलवार, सरकार ने जारी किये नए नियम, अब नहीं मिलेगी मंजूरी

नई दिल्ली : अब आप सट्टेबाजी और दांव लगाने से जुड़े ऑनलाइन गेम (Online Game) नहीं खेल पाएंगे। सरकार ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े नए नियम (Online Gaming New Rules) जारी कर इस तरह के गेम्स को प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार ने सट्टेबाजी और जुए से जुड़े विज्ञापनों (Betting and gambling ads) के खिलाफ भी परामर्शी चेतावनी जारी की है। इसमें सट्टेबाजी से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा ना देने की सलाह दी गई है। सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने सेल्फ रेगुलेटेड ऑर्गेनाइजेशंस (SRO) का एक प्रारूप भी जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘ऑनलाइन गेमिंग गतिविधियों से जुड़े कई एसआरओ बनाए जाएंगे। इनमें सभी हितधारकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। हालांकि, इनमें सिर्फ इंडस्ट्री के ही प्रतिनिधि नहीं होंगे।’

सट्टेबाजी वाले गेम्स को नहीं मिलेगी मंजूरी

चंद्रशेखर ने कहा, ‘हम एक ऐसा ढांचा खड़ा कर रहे हैं, जो यह तय करेगा कि किस ऑनलाइन गेम को एसआरओ की तरफ से अनुमति दी जा सकती है। एसआरओ भी कई संख्या में होंगे।’ ऑनलाइन गेम को मंजूरी देने का फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा कि उस गेम में किसी तरह से दांव या बाजी लगाने की प्रवृत्ति तो शामिल नहीं है। अगर एसआरओ को यह पता चलता है कि किसी ऑनलाइन गेम में दांव लगाया जाता है तो वह उसे मंजूरी नहीं देगा।

स्टार्टअप्स के लिए है गेमिंग इंडस्ट्री में बड़े मौके

चंद्रशेखर ने कहा, ‘स्टार्टअप्स के लिए ऑनलाइन गेमिंग काफी बड़ी अपॉर्च्युनिटी के रूप में सामने आया है। वहीं, इनकी अनुमति के बारे में एक अस्पष्टता थी। नए नियमों से यह दूर होगी।’ ‘ऑनलाइन रियल मनी गेम’ ऐसे ऑनलाइन गेम्स से है जहां यूजर जमा की गई राशि पर जीत की उम्मीद के साथ नकदी जमा करता है।

ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन ने किया स्वागत

नई ऑनलाइन गेमिंग नियमों का स्वागत करते हुए ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन के सीईओ, रोलैंड लैंडर्स ने कहा, ‘देश में ऑनलाइन गेमिंग के लिए सबसे पुराने, सबसे बड़े और सबसे डायवर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन के रूप में हम ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेटेड करने के लिए आए संशोधित नियमों का स्वागत करते हैं। यह गेमर्स और ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। हमारा मानना है कि यह ऑनलाइन गेमिंग के रेगुलेशन के लिए एक निर्णायक और पहला कदम है। यह इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित करेगा।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button