खेल

आज एक साथ आ रही 2 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, इन तीन राज्यों को फायदा, चेक करें ट्रेन का रूट, टाइमिंग, किराए की पूरी डिटेल

नई दिल्ली: रेल यात्रियों को आज डबल सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोजी रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। 8 अप्रैल को एक ही दिन में दो वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाने वाले हैं। आज सिंकरदराबाद-तिरुपति वंदे भारत और चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरुआत होने जा रही है। इन दोनों ट्रेनों का चले से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु तीन राज्यों के लोगों को फायदा मिलने वाला है।

एक दिन में दो वंदे भारत एक्सप्रेस

सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत (Secunderabad-Tirupati route) तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने का काम करेगी। सिंकदराबाद से तिरुपति के बीच ये ट्रेन चलेगी। इन दो शहरों के बीच सफर करने वालों को इससे काफी आसानी होने वाली है। ये तेलंगाना से चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। इससे पहले 15 जनवरी को भी सिंकदराबाद से विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत को हरी झंडी दिखाया गया था।

  • इस ट्रेन के डिटल की बात करें तो ये ट्रेन 661 किमी की दूरी तय 8 घंटे 30 मिनट में तय करेगी।
  • मंगलवार के अलावा ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी।
  • ट्रेन की एवरेज स्पीच 77.73 किमी प्रति घंटा होगी।
  • ये ट्रेन सिकंदराबाद से सुबह 6 बजे चलेगी और 1.30 बजे तिरुपति पहुंच जाएगी। वहीं दूसरी ओर से ये ट्रेन तिरुपति 15.15 बजे से शुरू होकर रात 23.45 बजे सिकंरदाबाद के बीच चलेगी।
  • अगर टिकट की बात करें तो ये करीब 1150 रुपये की है।

चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत (Chennai-Coimbatore route)

चेन्नई से कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तिरुथुरईपूंडी से अगस्त्यमपल्ली तक एक एक डीएमयू ट्रेन की तरह चलेगी। ये ट्रेन तमिलनाडु के कोयम्बटूर, तिरुवरूर और नागापट्टिनम के लोगों को फायदा पहुंचाने का काम करेगी। ये चेन्नई से चलने वाली दूसरी वंदे भारत है। इससे पहले नवंबर में चेन्नई से मैसूर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। ये ट्रेन 6 घंटे 10 मिनट में 495.28 किमी की दूरी तय करेगी। बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन ये पटरी पर दौड़ने वाली है। गौतरलब है कि इन दोनों ट्रेनों के बाद देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। आने वाले दिनों में कुछ और संभावित रूट्स हैं, जहां वंदे भारत ट्रेन चलने वाल है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button