मध्य प्रदेशमुख्य समाचार

एमपी विधानसभा चुनाव: आज EVM में कैद हो जाएगा जनता का फैसला,लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी हम सब की जिम्मेदारी

मन्दसौर:-लोकतंत्र के महापर्व में मध्य प्रदेश की जनता वोट की चोट करने के लिए तैयार है। पोलिग बूथ पर सुबह से ही लोगों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया है। आज जनता जनार्दन है और वह प्रदेश के 230 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी। प्रदेश के पोलिंग बूथ से तस्वीरें आनी शुरू हो गई हैं।
मंदसौर जिले में प्रातः 7:00 बजे से पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हो गया सुबह से ही मतदान केंद्र एक बार जनता में खासा उत्साह देखने को मिला सुबह से ही पोलिंग बूथ के बाद लंबी कटारे नजर आने लगी। तथा 10 बजे सभी दलों के प्रत्याशियों ने भी मतदान कर दिया।

लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी, हम सब की जिम्मेदारी
आज मध्यप्रदेश में विधानसभा हेतु मतदान हो रहा है लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सब की भागीदारी एक नैतिक जिम्मेदारी है। मतदान से हम सिर्फ सरकार को ही नहीं चुनते, बल्कि अपनी दिशा व दशा तय करते हैं। वोट से आने वाले परिणाम को हम जनादेश यानी जन का आदेश कहते हैं। जो यह तय करता है कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य बढ़ जाता है कि वह मतदान कर अपना प्रतिनिधि चुने। मतदान न कर हम औरों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को अपना प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दे देते हैं। इसलिए यह हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि वोट देकर लोकतंत्र की प्रक्रिया का हिस्सा बनें और मतदान के योगदान से क्षेत्र, प्रदेश, और देश के विकास की दिशा तय करें।

भागीदारी निभाएं व औरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। लोकतांत्रिक देश में जनता की ओर से सरकार बनाई जाती है। यह तभी संभव है जब हम अपने मत का प्रयोग करें। भारत जैसे विशाल देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था का बहुत महत्व है। मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जिले के लोग अधिक से अधिक मतदान करें। जिससे मतदान प्रतिशत बढ़े।

मध्‍यप्रदेश में 230 सीटों पर होने वाले चुनावों के‍ लिए वोटिंग टाइम अलग-अलग रखा गया है. निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों को ग्रुप ए, बी, सी, डी के हिसाब से बांटा है. इनके हिसाब से ही टाइमिंग निर्धारित की गई है. ग्रुप ए वाले मतदान केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से वोट प्रक्रिया शुरू होगी और शाम 4 बजे ही खत्म हो जाएगी. ग्रुप बी वाले मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. जबकि ग्रुप सी वाले मतदान केन्द्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी और ग्रुप डी वाले मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.

मध्‍यप्रदेश में कितने वोटर
मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या करीब 5.6 करोड़ है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.88 करोड़ है, जबकि महिला मतदाता 2.72 करोड़ हैं. इस बार सबसे खास बात ये है कि प्रदेश में कुल 22.36 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे. बता दें कि मध्‍यप्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने 114 सीटें जीती थीं, वहीं बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं. कांग्रेस एमपी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत से 2 वोट से चूक गई थी. उस समय सपा के समर्थन से वहां कमलनाथ की सरकार बनी थी. लेकिन डेढ़ साल बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में 22 कांग्रेस विधायकों के विद्रोह के कारण कमल नाथ सरकार गिर गई थी.

छत्‍तीसगढ़ में वोटिंग का समय
छत्‍तीसगढ़ में वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए निर्धारित किया गया है. हालांकि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. दूसरे चरण में राज्य के कुल 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में कुल 90 सीटों में से पहले चरण में 20 सीटों पर चुनाव हो चुका है. दूसरे चरण में सत्तर सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सभी सत्तर सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. दूसरे चरण के लिए 18 हजार 800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां केवल महिला मतदान कर्मियों की तैनाती की जाएगी.

*निर्भीक और स्वतंत्र होकर मतदान करें : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव*

*मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी, अब आपकी बारी*

लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। मैंने मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। आप सभी से भी आग्रह है कि अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें। यह अपील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने जिले के समस्त मतदाताओं से की हैं। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दिवस 17 नवंबर को मतदान केंद्र क्रमांक 61 में पहुंचकर मतदान किया। कलेक्टर ने अपने संदेश में कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। मतदाता निर्भीक और स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button