घर के अंदर जोरदार धमाका, तीन घायल

भोपाल । प्रदेश के महू, छावनी क्षेत्र के रिहायशी इलाके खान कालोनी में गुरुवार सुबह एक घर के अंदर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें परिवार के तीन लोग घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि घर की दीवार टूट कर कुछ फुट दूर जा गिरी। धमाके की वजह संदिग्ध बनी हुई। धमाके में पति-पत्नी और एक छोटा बच्चा शामिल है। ।
यह धमाका गेट नंबर 5 के सामने बने एक घर में हुआ। धमाके की वजह घर के अंदर गैस सिलिंडर का फटना बताई जा रही है। घायलों को मालवा हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से महिला और बच्चे को इंदौर रेफर कर दिया गया है। वहीं एक घायल का इलाज महू में ही किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह धमाका सुबह करीब 8:30 बजे समीर नाम के व्यक्ति के घर पर हुआ। धमाके के वक्त घर में सलीम, उसकी पत्नी नसरीन और बेटा थे।
हालांकि धमाके की वजह भी संदिग्ध नजर आ रही है क्योंकि घर में गैस की एक ही टंकी थी और वह अब भी रखी हुई है। पुलिस ने इस बारे में सलीम से कई सवाल भी किए लेकिन वह इनका साफ-साफ जवाब नहीं दे सका। पुलिस के मुताबिक ऐसे में फिलहाल वजह स्पष्ट करना उनके लिए भी मुश्किल है। अस्पताल में भर्ती सलीम की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है लेकिन उसके शरीर का काफी हिस्सा झुलस चुका है।
वहीं पत्नी और बेटे की स्थिति कुछ गंभीर है। पड़ोसियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था की आवाज काफी दूर तक सुनी जा सकती थी। वहीं घर की दीवार भी टूटकर कई फुट दूर तक जा गिरी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही इस घटना की तह तक पहुंचा जा सकेगा।