थाइलैंड की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद जानें प्वाइंट टेबल का हाल, भारत नंबर 1 पर विराजमान

विमेंस एशिया कप 2022 (Womens Asia Cup 2022) के 10वें मुकाबले में थाइलैंड ने पाकिस्तान को हराकर प्वाइंट टेबल (Womens Asia Cup 2022 Points Table) में अपना खाता खोल लिया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद यह टीम 2 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। थाइलैंड और बांग्लादेश ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 1-1 मुकाबला जीता है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से बांग्लादेश थाइलैंड से ऊपर है। वहीं बात भारत की करें तो 3 में से 3 मैच जीतकर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया 6 अंकों के साथ शीर्ष पर है। भारत का नेट रन रेट +3.860 का है जो अन्य 6 टीमों से सबसे बेहतर है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 7 अक्टूबर को है।
बात पाकिस्तान की टीम की करें तो इस मैच को जीतकर उनके पास भारत की बराबरी करने का शानदार मौका था, मगर बिस्माह मारूफ़ की टीम ऐसा करने में नाकाम रही। तीन मैचों में पाकिस्तान की यह पहली हार है और वह 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में भारत के बाद दूसरे पायदान पर है। तीसरे नंबर पर श्रीलंका मौजूद है।
विमेंस एशिया कप में मलेशिया ही एकमात्र टीम है जिसका अभी तक खाता नहीं खुला है। वह 3 में से तीन मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। वहीं यूएई तीन में से 1 मैच जीतकर 6ठें पायदान पर है।