खेल
देखें इंडिया वूमेंस बनाम मलेशिया वूमेंस का LIVE मैच

वूमेंस एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला आज यानि कि 3 अक्टूबर को मलेशिया के खिलाफ खेलने वाली है। 6 बार की चैंपियन भारत ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया था। श्रीलंका के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स की 76 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने बोर्ड पर 150 रन लगाए थे और विपक्षी टीम को 109 रनों पर ढेर किया था। हरमनप्रीत कौर की टीम यह मैच 41 रनों से जीतने में सफल रही थी। पहले मुकाबले में भारतीय सलामी बैटर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा बड़ा स्कोर नहीं कर पाईं थी, ऐसे में आज मलेशिया जैसी कमजोर टीम के सामने उनके पास लय हासिल कर बड़ा स्कोर करने का शानदार मौका है।