खेल

17 छक्के और 161 रन… T20 में भारतीय तूफान का कहर, प्रीति जिंटा के खिलाड़ी के छक्कों की बारिश से दहला स्टेडियम!

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच एक और टूर्नामेंट डीवाई पाटिल टी20 कप मुंबई में खेला जा रहा है। यहां प्रभसिमरन सिंह ने गजब की बैटिंग करते हुए डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में छक्कों की बौछार कर दी। उन्होंने कैग की ओर से बैटिंग करते हुए इनकम टैक्स के गेंदबाजों को छक्कों से दहला दिया। IPL में प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली टीम पंजाब किंग्स के बल्लेबाज की कहर बरपाती बैटिंग का आलम यह रहा कि 3 गेंदबाजों ने लगभग 50 रन लुटाए तो सबसे महंगे रहे रवि जांगिड़ को 3 ओवर में 60 रन पड़े।

उन्होंने 17 छक्के और 9 चौके उड़ाते हुए 55 गेंदों में 161 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि उनकी टीम ने 6 विकेट पर 267 रन बनाए। जवाब में इनकम टैक्स टीम 9 विकेट पर 152 रन बना सकी। यह मैच कैग ने 115 रनों से अपने नाम किया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैग टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह और रामसिंह संजय ओपनिंग करने आए।

    एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन प्रभसिमरन के बल्ले से छक्कों की बौछार नहीं रुकी। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में महज 55 गेंदों में ही 161 रन ठोक डाले। धनैत राऊत की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 9 चौके और 17 छक्के उड़ाए। उन्होंने ये रन 292.73 के स्ट्राइकरेट से रन ठोके। दूसरी ओर, संजय ने 35, अंकित कौशिक ने 20 रन की पारी खेली। टीम ने 6 विकेट पर 267 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया।

    विशाल लक्ष्य के जवाब में इनकम टैक्स शुरुआत से ही दबाव में दिखी। ओपनर ओमकार जाधव बिना खाता खोले आउट हुए तो हिमांशु जोशी ने हाफ सेंचुरी जड़ी, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें साथ नहीं मिला। पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। हिमांशु जोशी ने सबसे अधिक 44 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि कैग के लिए मनु कृष्णन (4/25) और जे सुचित (3/22) सबसे सफल गेंदबाज रहे।


    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button