21 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक बरामद,एक अभियुक्त गिरफ्तार:-अंकुर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बांदा।
जनपद फर्रुखाबाद से लाकर बांदा में की जाती थी अवैध स्मैक की बिक्री :- लक्ष्मी निवास मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक बांदा।

बांदा :-अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लगभग 21 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक बरामद। अभियुक्त द्वारा फर्रुखाबाद से लाकर बांदा में की जाती थी अवैध स्मैक की बिक्री। अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के क्योटरा तिराहे से किया गया गिरफ्तार।
बांदा एस पी के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मेअपर पुलिस अधीक्षक बांदा के निकट पर्यवेक्षण व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम के नेतृत्व मे
आज दिनांक 19.08.2023 को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से लगभग 21 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक बरामद हुई है।
पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति क्योटरा तिराहे के पास एक बैग में अवैध स्मैक लिए हुए हैं तथा उसकी बिक्री करने जा रहा हैं। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली नगर व एसओजी की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबन्दी कर
01 अभियुक्त इंद्रजीत निषाद पुत्र रामचुन्नू निषाद निवासी क्योटरा शहर कोतवाली बांदा को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से लगभग 21 लाख रुपये कीमत की 210 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि वह जनपद फर्रुखाबाद से अवैध स्मैक लाकर बांदा में इसकी बिक्री करने जा रहा था। प्रकरण में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।