उत्तर प्रदेशक्राइम
पीड़िता ने नाबालिग पुत्री उसके पिता सहित,पुलिस अधिक्षक बांदा को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ व उलहना देने पर दबंग ने पीडिता के साथ मारपीट की।

बांदा- आज पीड़िता थाना मटौंध,अंतर्गत के मरौली डेरा गांव की अमरकली पत्नी गोविन्द प्रसाद है पीड़िता ने बताया कि दिनांक 19.08.2023 को दिन में समय लगभग 11 बजे पीड़िता की लड़की नाबालिग 10 वर्षीया खेतों में भैंस चराने गयी थी,गांव का ही गयाचरन पुत्र जग्गू जाति केवट जो कि गुण्डा एवं दबंग किस्म का व्यक्ति है।
पीडिता की लड़की को अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए पकड़ा व उसके साथ में छेड़खानी की ।इस बात की शिकायत दिनाक 22.08.2023 समय 5 बजे पीड़िता ने उससे की तो गयाचरन ने
पीड़िता को चार पांच लाठियां मारी तथा गाली गलौज किया और गले का मंगलसूत्र छीनकर ले गया और गाली गलौज करते हुए बोला कि पुलिस में शिकायत करेगी तो अंजाम बुरा होगा इस घटना को गांव के तमाम लोगों ने देखा व सुना है।
मांग है कि उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करें।