लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा की बैठक हुई संपन्न :-हेमंत प्रताप।
मुख्य अतिथि हेमंत प्रताप मुख्य मंडल प्रभारी ने पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी।

बांदा – रविवार दिनांक 27-8-2023 को बहुजन समाज पार्टी की पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ की लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित हुई ।शकुंतला मैरिज हाल अतर्रा रोड बांदा में जहां पर रविवार को बसपा कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों की लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी एवं मां कांशीराम साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि हेमंत प्रताप मुख्य मंडल प्रभारी ने पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की लोक सभा चुनाव के लिए विधानसभा व सेक्टर बूथ पर सक्रिय होने की जरूरत है। कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ एक जुट होकर काम करें, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का काम भी कार्यकर्ता पूरी इमानदारी के साथ करें ।
इस कार्यक्रम में -सतोष वर्मा मुख्य मंडल प्रभारी , रामसेवक प्रजापति जिलाअध्यक्ष बसपा, लल्लू निषाद , सन्तोष वर्मा जिला प्रभारी ,मनोज वर्मा एडवोकेट, सुखलाल बौद्ध , असलम खां ,गुलाब बर्मा ,कपिल देव ,दीपक वर्मा, विमल बर्मा,शिवकरन दिनकर सदस्य जिला पंचायत,राजेश वर्मा ,राजकुमार कुशवाहा, राजकरन वर्मा ,मूलचंद यादव , अवधेश दिनकर ,शिवपूजन वर्मा, शिकंदरभाई निषाद ,जगदीश वर्मा ,रामशरण वर्मा, रमेश लोहिया, सुल्तान प्रजापति,कुजंविहारी प्रजापति, रामऔतार,पंकज,राम एडवोकेट,राजू राही,विजय वर्मा,सहित सैंकड़ों बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।