21 से 29 अगस्त,खेल सप्ताह दिवस के अर्न्तगत वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच का आयोजन हुआ :-शिवकुमार गुप्ता,सचिव वालीबाल संघ बांदा।
आदर्श बजरंग इण्टर कालेज ने 25-18, 25-16, 25- 23 से जीतकर फाइनल मैच में विजय हासिल किया।

बॉदा 28 अगस्त, 2023 खेल निदेशालय, के द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 21 से 29 अगस्त, 2023 तक खेल सप्ताह दिवस मनाये जाने के दृष्टिगत जनपद बांदा के जिला खेल कार्यालय बांदा,स्पोर्ट्स स्टेडियम,बांदा में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। दिनांक 27.08. 2023 का वालीबाल के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। इस वालीबाल फाइनल मैच का शुभारम्भ अजीत सिंह,राष्ट्रीय वालीबाल खिलाडी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिवकुमार गुप्ता,सचिव वालीबाल संघ बांदा, गजराज सिंह,पूर्व अभियोजन अधिकरी, सबल सिंह, पूर्व क्रीडाधिकरी, जितेन्द्र कुमार यादव, क्रिकेट प्रशिक्षक, अमित कुमार मण्डल फुटबाल प्रशिक्षक, रईस वरिष्ट हांकी खिलाडी व कमल किशोर यादव, वरिष्ट कबड्डी खिलाडी उपस्थित रहे। इन्द्रवीर सिंह ने उक्त कार्यक्रम का संचालन किया एवं शैलेन्द्र कुशवाहा,उप क्रीडाधिकरी,बांदा ने मुख्य अतिथि, एवं अतिथियों का अभार व्यक्त किया। साथ ही वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आदर्श बजरंग इण्टर कालेज, बादा व स्पोर्ट्स स्टेडियम,बांदा के मध्य हुआ जिसमे आदर्श बजरंग इण्टर कालेज ने 25-18, 25-16, 25- 23 से जीतकर फाइनल मैच में विजय हासिल किया।
वालीबाल की फाइनल मैच प्रतियोगिता अभिषेक कुमार अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक के संरक्षण में आयोजित की गई। दिनांक 21 से 29 अगस्त, 2023 तक खेल सप्ताह दिवस प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण राष्ट्रीय खेल दिवस मे हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्मतिथि पर 29 अगस्त, 2023 को सायं 05.00 बजे श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जिलाधिकारी,बांदा के कर कमलो द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम,बांदा में किया गया।