उत्तर प्रदेशमुख्य समाचारसामाजिक

मंडलायुक्त, डी एम बांदा,एस डी एम अतर्रा के संज्ञान में,अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति,पीड़ित को न्याय नहीं मिला।

राजनैतिक संरक्षण से,अवैध अतिक्रमण नाली को बन्द कर आवागमन आम रास्ता बाधित किया:- राजाराम पीड़ित।

अतर्रा- कस्बे के वार्ड नं0-7 शिवपुरी अतर्रा के निवासी राजाराम पुत्र रामकिशोर गौतम का मकान बहुत पुराना पुस्तैनी मकान का निकास दोनों दिशाओं (पूरब व पश्चिम) से है तथा दोनों तरफ नगर पालिका की नाली व सरकारी सड़के हैं, जिसमें दबंग व्यक्ति विजय पुत्र कल्लू वर्मा,रामस्वरूप पुत्र भूरा,रामलखन पुत्र रामस्वरूप वर्मा आदि लोग एकराय होकर पीड़ित के मकान के पश्चिम दरवाजे के सामने बनी सरकारी जमीन पर नाली व सड़क में रात् को ही दीवार बना दी तथा बीच सड़क में लैट्रिन कक्ष बना दिया जिससे प्रार्थी के नापदान का पानी व आमरास्ता तथा आवागमन बंद हो गया जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से किया,जिलाधिकारी बांदा से किया तथा एक शिकायती पत्र आयुक्त,चित्रकूटधाम मण्डल,बांदा को दिया।
जिलाधिकारी बांदा के आदेशानुसार
उपजिलाधिकारी तथा नगर पालिका अतर्रा द्वारा लैट्रिन कक्ष हटवाया,नाली पर बनी दीवार को थोड़ा सा काटकर नापदान का पानी निकलवाया गया,जोकि पानी सड़क के बीचोबीच आज भी बह रहा है जो अवैध है लेकिन सरकारी जमीन पर नाली व सड़क के ऊपर बनी दीवाल को हटाया नहीं गया। जिससे पीड़ित के दरवाजे से आवागमन आम रास्ता बन्द है तथा दबंगों द्वारा सरकारी जमीन व आम रास्ता का गलत नियत से दुरुपयोग करने व सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नियत से सीमेन्टेड खडण्जा भी निकाल लिया। पीड़ित व उसके लड़के भूपेन्द्र के खिलाफ फर्जी मुकदमा एस०सी०/ एस०टी० व अन्य धाराओं के तहत दर्ज करवाने की धमकी दे रहे हैं जिससे भय व्याप्त है। अतर्रा के सभी अधिकारी राजनैतिक दबाव के कारण पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button