कौशांबी में ट्रिपल मर्डर,एसपी,एडीजी,आईजी जोन घटना स्थल पर मौजूद,स्थिती नियंत्रण में।
पिता पुत्री दामाद तीनों की गोली मारकर हत्या।

रिपोर्ट- कौशांबी से निहाल शुक्ला।
आक्रोशित ग्रामीणों ने विपक्षीगणों के कुछ घरों में लगाई आग ।
*चायल/ कौशांबी* जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र मोहिद्दीनपुर गांव के छबीलवा मे पांडा चौराहा के पास बीती रात बेटी दामाद और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या से आक्रोसित ग्रामीणों ने आधा दर्जन से अधिक घरों में आग लगा दी। आग का विकराल रूप देखकर फायर सर्विस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर आईजी प्रयागराज जोन और पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है। शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया गया। मोहिद्दीनपुर गांव निवासी होरीलाल उम्र 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्री नाथ व दामाद शिवसागर 26 वर्ष पत्नी बृजकाली 22 वर्ष का छबीलवा गांव के पांडा चौराहा के पास 54 बीघा सरकारी बेस कीमती जमीन पर अवैध कब्जा करके रोड किनारे झोपड़ी डालकर गुजर बसर कर रहे थे। होरीलाल द्वारा गुरुवार को सांसद विनोद सोनकर से मिलकर जमीन में कब्जा पाने के लिए शिकायती पत्र दिया गया था। इसी बात को लेकर होरीलाल और पड़ोसी के बीच शाम लगभग 8:00 बजे विवाद हो गया था। दलित बस्ती में बेटी दामाद और पिता की बीती रात 2 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि पाटीदारों से जमीन बंटवारे का काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर बेटी दामाद और पिता की गोली मारकर बीती रात हत्या कर दी गई। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक दर्जन घरों में आग लगा दी। इससे सभी घर धू-धू कर जलने लगे आग का विकराल रूप देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर संदीपन घाट फोर्स पहुंच गई। दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर काफी देर बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर आईजी जोन प्रयागराज तथा पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सहित पीएसी और भारी पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक जमीन की पैमाइश को लेकर हुआ था विवाद जिसकी की जा रही गहनता से जानकारी,मृतक के परिजनों ने किया है चार लोगों को नामजद विधिक कार्रवाई को पूर्णता के साथ किया जा रहा है हालात सामान्य है।