तूफान के 32 सेकंड… संजू सैमसन का यह वीडियो देख कांप जाएंगे गेंदबाज!

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने चोट से वापसी करने के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी में समय गुजारा और अब पूरी तरह फिट हो गए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह विकेटकीपर ताबड़तोड़ शॉट्स खेलते दिख रहा है। संजू सैमसन जल्द ही आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे।
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए सबसे आगे माना जा रहा था कि तभी वह चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं मिली। अब जब वह मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं तो उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। खुद को सैमसन का फैन बताने वाले ट्विटर अकाउंट पर शेयर 32 सेकंड का वीडियो किसी भी गेंदबाज को डराने वाला है।