खेल

Nykaa में एक साथ 5 बड़े इस्तीफे, मुसीबत में कंपनी, 2054 का शेयर 137 पर आया, IPO में डबल किया था पैसा

नई दिल्ली : फाल्गुनी नायर (Falguni Nair) के ब्यूटी स्टार्टअप नायका (Nykaa) को कौन नहीं जानता। साल 2021 में आए इस कंपनी के IPO ने धूम मचा दी थी। यह साल का सबसे सफल आईपीओ रहा था। नायका का आईपीओ 83 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। 1125 रुपये आईपीओ में शेयर का प्राइस था और शेयर 2054 रुपये पर लिस्ट हुआ था। इस शेयर ने कुछ ही दिनों में निवशकों का पैसा डबल कर दिया था। लेकिन अब इस शेयर की बुरी हालत है। यह शेयर गिरते-गिरते 137 रुपये (Nykaa Share Price) पर आ गया है। हालात यह है कि कंपनी में एक के बाद एक बड़े अधिकारी इस्तीफे (Resignation) दे रहे हैं। इस साल अब तक कंपनी की लीडरशिप टीम के 5 अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं। कंपनी ने ही यह जानकारी दी है।

लीडरशिप के इन अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

नायका के जिन अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है, उनमें कंपनी की लीडरशिप के बड़े मेंबर शामिल हैं। कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर मनोज गांधी, फैशन डिवीजन के चीफ बिजनस ऑफिसर गोपाल अस्थाना और होलसेल बिजनस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विकास गुप्ता भी इनमें शामिल हैं। साथ ही नायका के ब्रांड्स बिजनस के उपाध्यक्ष शुचि पंड्या और फैशन यूनिट में वीपी (फाइनेंस) ललित प्रुथी ने भी कंपनी छोड़ दी है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में कंपनी के सीएफओ अरविंद अग्रवाल ने भी कंपनी छोड़ दी थी।

कंपनी ने बताई यह वजह

कंपनी ने ईटी को एक बयान में कहा, ‘नायका जैसे 3,000 से अधिक ऑन-रोल कर्मचारियों के साथ एक तेजी से बढ़ रहे, ग्रोथ पर फोकस्ड, कंज्यूमर टेक ऑर्गेनाइजेशन में स्वैच्छिक और अनैच्छिक एग्जिट की उम्मीद रहती है। हम इनमें से कुछ मिड-लेवल एग्जिट्स को सालाना अप्रेजल और परिवर्तन प्रक्रिया के एक भाग के रूप में देखते हैं। इसमें लोग परफॉर्मेंस के कारण या अन्य अवसरों को पाने के लिए बाहर निकल जाते हैं।’

मुनाफे में गिरावट

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने समेकित शुद्ध मुनाफे में 71 फीसदी की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की थी। यह 8.48 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, इसका परिचालन से राजस्व 33 फीसदी बढ़कर 1462 करोड़ रहा।

शेयर का बुरा हाल

नायका की मूल कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.22 फीसदी या 0.30 रुपये गिरकर 137.80 पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 315.86 रुपये और निम्न स्तर 120.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप शुक्रवार को 39,306.72 करोड़ रुपये था। कंपनी को काफी अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच बड़े अधिकारियों के इस्तीफे ने मुसीबत और बढ़ा दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button