9 महीने में 550% रिटर्न, अब कंपनी फ्री में बांट रही शेयर, ना चूकें मौका

बोनस शेयर देने जा रही कंपनी
स्प्रेकिंग एग्रो इक्विपमेंट ने बोनस शेयर की घोषणा की है। कंपनी अपने निवेशकों को 2:3 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब है कि कंपनी निवेशकों को हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। यह 25 अप्रैल 2023 है। यानी आप 25 अप्रैल तक कंपनी के शेयर खरीदते हैं, तो बोनस शेयर के पात्र होंगे।
9 महीने में 550% रिटर्न
इस शेयर ने पिछले 9 महीने में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बीते 9 महीनों में यह शेयर करीब 550% उछल गया है। वहीं, बीते 3 साल में इस कंपनी ने 896% रिटर्न दिया है। इसके अलावा बीते 5 साल में इस शेयर ने 486.44 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्प्रेकिंग एग्रो का शेयर 27 मार्च 2020 को बीएसई पर 13.25 रुपये पर था। वहीं, अब यह शेयर 131.95 रुपये पर आ गया है। यह स्मॉल कैप शेयर इस साल में अब तक 215 फीसदी उछल चुका है। 11 जनवरी 2023 को यह शेयर सिर्फ 41.80 रुपये पर था।
कई देशों में है कस्टमर बेस
स्प्रेक्रिंग एग्रो के ग्राहक सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि कई देशों में है। कंपनी का कस्टमर बेस यूरोप, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई और दक्षिण अफ्रिका में भी है। इस कंपनी में प्रमोटर्स शेयरहोल्डिंग 36.41 फीसदी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इस शेयर का 52 वीक हाई 131.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 20.10 रुपये है।