खेल

एक खबर के आते ही दवा बनाने वाली इस कंपनी के शेयर बने रॉकेट, निवेशक मालामाल

निवेशकों का सेंटीमेंट बढ़ने से वैश्विक बाजार के लिए निवेशकों की धारणा में रातोंरात सुधार हुआ, जिसने वॉल स्ट्रीट सूचकांकों को ऊपर उठाया है। इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला। शुक्रवार को भारतीय बाजार तेजी के साथ खुला। वहीं अधिकांश एशियन बाजार ग्रीन खुले हैं। सुबह 11 बजे BSE सेंसेक्स 0.38% की तेजी क साथ बढ़ा। इस तेजी के साथ सेंसेक्स 57,852 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 0.44% की तेजी के साथ 17,060 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर आज HCL टेक्नॉलिजी, इंफोसिस और Larsen & Toubro आज के टॉप गेनर बने हैं। वहीं ITC लिमिटेड, भारतीय एयरटेल और एशियन पेंट्स मार्केट ड्रैगर साबित हुए हैं।

2 फीसदी की तेजी के साथ BSE रियल्टी आज के बेस्ट परफॉर्मिंग सेक्टर साबित हुए हैं। DLF Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कैपिटल गुड्स और यूटिलिटी सेक्टर में रिकॉर्ट तेजी आई। BSE टेलीकम्यूनिकेशन और BSE फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स में नुकसान देखने को मिल रहा है। व्यापक सूचकांकों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। BSE पर आज 2,144 शेयर्स तेजी से बढ़े और 971 शेयर में गिरावट आई। अग्रिम-गिरावट अनुपात मजबूती से अग्रिमों के पक्ष में रहा। आज Jubilant Pharmova Ltd, बीएसई स्मॉलकैप गेनर के टॉप शेयर रहे हैं। कंपनी के शेयर में 10 फीसदी की उछाल आई है। कंपनी तो कनाडा सरकार की ओर से अतिरिक्त लोन की सुविधा मिला है। सीएमओ मॉन्ट्रियल सुविधा के विस्तार के लिए कनाडा सरकार से उसे अतिरिक्त लोन की सुविधा मिली है। इस खबर के बाद शेयर रॉकेट बन गए। वहीं आज इन पेनी स्टॉक में अपर सर्किट लगे हैं। आने वाले कारोबारी दिनों में निवेशकों को इस पर नजर बनाकर रखनी चाहिए।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button