भारत कर रहा कनाडा के चुनाव में हस्तक्षेप… अमृतपाल समर्थक खालिस्तानी जगमीत सिंह ने उगला जहर

ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के गठबंधन सहयोगी और खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह ने देश के चुनावी प्रक्रिया में भारत के ‘हस्तक्षेप’ का आरोप लगाया है। यह वही जगमीत सिंह है जिसने अमृतपाल सिंह का समर्थन किया था और सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया था। इसके बाद भारत ने इसके ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक करवा दिया। जगमीत सिंह लगातार भारत सरकार पर झूठे आरोप लगा रहा है। अब जगमीत सिंह की पार्टी एनडीपी ने कनाडा के चुनाव में भारत के हस्तक्षेप की जांच करवाने की मांग की है।
जगमीत सिंह को घर में ही मिला करारा जवाब
इस पर उसे कनाडा की पीपुल्स पार्टी के नेता मैक्सिमे बेरनियर ने करारा जवाब दिया था और कहा था कि जगमीत सिंह ने तब कुछ नहीं बोला था जब पिछले साल जस्टिन ट्रूडो ने जनता के अधिकारों को ताक पर रख दिया था। लेकिन जगमीत को तब ज्यादा चिंता हो जाती है, जब भारत में कुछ होता है। जगमीत के इन्हीं जहरीले बयानों की वजह से उसके ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इस बीच खालिस्तान समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन के बाद ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को सुरक्षा चिंताओं के कारण रद्द करना पड़ा, जिसमें कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त हिस्सा लेने वाले थे।
भारतीय पत्रकार ने बताई खालिस्तानियों की करतूत
पत्रकार और एएम600 शेरे पंजाब रेडियो के समाचार निदेशक कौशल ने कहा कि जब वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने एक बड़ा विरोध प्रदर्शन देखा और प्रदर्शनकारी उन्हें कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दे रहे थे। कौशल ने ‘ग्लोबल न्यूज’ को बताया कि जब उन्होंने खुद का परिचय एक पत्रकार के रूप में दिया और प्रदर्शनकारियों से पूछा कि क्या वह उनके आयोजकों से उनकी चिंताओं के बारे में बात कर सकते हैं, तो स्थिति खराब हो गई। कौशल ने कहा, ‘उन्होंने पूरी भीड़ को भड़काने की कोशिश की। लगभग 50 से 60 युवाओं ने मुझे घेर लिया, उन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे और वे मुझे धक्का दे रहे थे और मुझे धमका रहे थे और मेरी मातृभाषा में मुझे गाली दे रहे थे।’