खेल
वर्ल्ड कप खेलने के लिए सातवें आसमान पर श्रेयस अय्यर का जूनून, कमर की सर्जरी कराने से किया इनकार

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक बार फिर अपनी पीठ की चोट की वजह से खेल से दूर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में उन्हें एक बार फिर पीठ में दिक्कत हुई थी जिसके चलते वह टेस्ट मैच के दौरान ही स्कैन्स के लिए हॉस्पिटल पहुंच गए थे। अय्यर को अपनी इस चोट से उबरने के लिए सर्जरी करानी पड़ेगी जिससे वह तकरीबन 6 से 7 महीने के लिए बाहर हो जाएंगे। गौरतलब है कि अय्यर ने अभी सर्जरी कराने से मना कर दिया है जिसकी मुख्य वजह अब सामने आई है।
वर्ल्डकप खेलने के लिए सर्जरी मिस करेंगे अय्यर
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर अपनी सर्जरी अभी नहीं करवा रहे हैं। वह आईपीएल से ज्यादा वर्ल्डकप खेलने पर फोकस कर रहे हैं। अगर श्रेयस सर्जरी कराते हैं तो वह कम से कम 6 से 7 महीने के लिए बाहर हो जाएंगे जिसके चलते वह वनडे विश्वकप का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस वजह से अय्यर बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहते। आपको बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 का होस्ट और कोई नहीं बल्कि भारत ही है। अक्टूबर-नवंबर के दौरान इस मेगा आईसीसी इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बात करें श्रेयस अय्यर के आईपीएल खेलने की तो इस मामले को लेकर अब तक किसी प्रकार की कोई पुष्टी नहीं की गई है। अय्यर शायद आईपीएल का पहला हाफ (चरण) खेलते हुए नजर नहीं आए।
ऐसा रहा है श्रेयस अय्यर का अंतरराष्ट्रीय करियर
28 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अब तक 49 टी20, 42 वनडे और 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। टी 20 में अय्यर में 30.7 की औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1043 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से 7 अर्धशतक देखने को मिले हैं। अय्यर ने वनडे में 46.6 की एवरेज से 2 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 1631 रन बनाए हैं। इसके अलावा टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने 41.6 की औसत से 666 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इस भारतीय खिलाड़ी के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले हैं।
28 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अब तक 49 टी20, 42 वनडे और 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। टी 20 में अय्यर में 30.7 की औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1043 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से 7 अर्धशतक देखने को मिले हैं। अय्यर ने वनडे में 46.6 की एवरेज से 2 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 1631 रन बनाए हैं। इसके अलावा टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने 41.6 की औसत से 666 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इस भारतीय खिलाड़ी के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले हैं।