देश

कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में होगी थिएटर कमांड पर बात, तीन दिन की बैठक में बनेगा प्लान

नई दिल्ली: अगले हफ्ते भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड पर बात होगी। सूत्रों के मुताबिक तीनों सेनाओं (आर्मी, नेवी और एयरफोर्स) के कमांडर्स के साथ एक साथ इस मसले पर चर्चा होगी और थिएटर कमांड का जो खाका अब तक तैयार किया गया है उस पर सभी की राय ली जाएगी। सहमति बनने के बाद फिर इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। थिएटर कमांड बनाने का जिम्मा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का है। अभी इंडियन आर्मी की 7, एयरफोर्स की 7 और नेवी की 3 कमांड हैं। इन सबको मिलाकर थिएटर कमांड बननी हैं।

तीन दिन की कमबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के सभी कमांडर हिस्सा लेते हैं। इसमें तीनों सेनाओं के बीच कॉर्डिनेशन से लेकर तीनों सेनाओं की अलग अलग कमांड को मिलाकर थिएटर कमांड बनाने पर भी बात होगी। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि थिएटर कमांड का खाका लगभग तैयार हो गया है लेकिन इसमें सभी कमांडर्स की राय भी ली जाएगी। पहले जो खाका तैयार किया गया था उसमें एयरफोर्स को आपत्ति थी इसलिए सभी की आपत्तियां और सुझाव को ध्यान में रखकर नया खाका तैयार किया गया है। कमबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में थिएटर कमांड के नए खाके पर बात होगी और फिर सभी का विचार भी जाना जाएगा। बाद में इसे

कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) में भेजा जाएगा।

बेहतर तालमेल और संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए थिएटर कमांड की जरूरत काफी वक्त से बताई जा रही है। करगिल युद्ध के बाद करगिल रिव्यू कमिटी ने भी सीडीएस का पद बनाने के साथ ही थिएटर कमांड बनाने की सिफारिश की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button