मुख्य समाचार

जब शाहरुख खान की वजह से परेशान हो गए Satish Shah, ‘मैं हूं ना’ में 8 बार शूट करना पड़ा था थूकने वाला सीन!

कैमरे पर इमोशंस दिखाना एक कला है। जो एक्टर इस कला में माहिर होता है, वो कामयाबी की सीढ़ी चढ़ता है। गुस्सा हो या प्यार दिखाना हो, रोना हो या खुशी दिखानी हो… शूटिंग के दौरान एक सीन को शूट करने के लिए एक्टर्स तगड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन कई बार उनके सामने कुछ अजीबोगरीब तरह के हालात भी आ जाते हैं, जिन्हें शूट करने के लिए उन्हें पता नहीं क्या-क्या करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ था, वेटरन एक्टर सतीश शाह के साथ, जब वो शाहरुख खान की ‘मैं हूं ना’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उन्हें सीन से पहले पानी पीना पड़ा था, प्रैक्टिस करनी पड़ी थी, लेकिन शाहरुख की वजह से उन्हें बार-बार रीटेक देना पड़ा। आइये बताते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में।

19 साल पहले रिलीज हुई थी हिट मूवी ‘मैं हूं ना’

‘मैं हूं ना’ फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी, जिसे फराह खान ने डायरेक्ट किया था। इस एक्शन कॉमेडी ड्रामा मूवी में शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, अमृता राव, जायद खान ने अहम रोल प्ले किया था। इनके अलावा बोमन ईरानी, किरण खेर, मुरली शर्मा, बिंदू, सतीश शाह सहित कई स्टार्स सपोर्टिंग रोल में थे। फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। इसने वर्ल्डवाइड 89.7 करोड़ का कलेक्शन किया था और उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई थी।

गुस्से में बोलने पर थूकता था सतीश शाह का किरदार

इस मूवी में Satish Shah ने प्रोफेसर माधव रसाई का किरदार निभाया था, जिसे बात-बात पर गुस्सा आता था और गुस्से में बोलते वक्त उसके मुंह से थूक की छींटे बाहर निकलती थीं। इस वजह से स्टूडेंट्स से लेकर बाकी सभी लोग उनसे दूर भागते थे।

सीन शूट करने से पहले पानी का घूंट लेते थे सतीश
सतीश शाह ने बताया कि उन्होंने उस किरदार के बाद खुद को ‘थूकने वाला कोबरा’ कहना शुरू कर दिया था और वो शाहरुख खान ही थे, जिन्होंने उन्हें फिल्म लेने के लिए राजी किया था, क्योंकि वो किसी को भी प्रोफेसर रसाई की भूमिका निभाते हुए नहीं देख सकते थे। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सतीश शाह ने बॉलीवुड बबल को बताया कि उन्होंने अपने सीन से पहले वो पानी का घूंट लेते थे और कभी-कभी वो इतना ज्यादा जोर देते थे कि पानी स्प्रे के रूप में बाहर आ जाता था।

शाहरुख की वजह से नहीं हो पा रही थी शूटिंग!

दिग्गज एक्टर ने खुलासा किया कि शाहरुख खान की हंसी छूट जाती थी और एक समय था, जब उन्हें एक ही स्पिटिंग शूट के लिए 8 रीटेक करने पड़े थे, क्योंकि शाहरुख की हंसी नहीं रुक रही थी। उन्होंने कहा, ‘फिर मुझे बहुत गुस्सा आया और इसके बाद मैंने कहा कि मैं ऐसा नहीं करूंगा। अब सेट पर सभी हंस रहे हैं और हम 8वें टेक के लिए गए, वो फिर से हंसे और तभी हमें जायद का इंसर्ट डालना पड़ा। इसलिए ऐसे सीन के लिए सीधे चेहरा दिखाना बहुत मुश्किल था।’ उन्होंने बताया कि थूकने की आदत गई नहीं और दूसरी फिल्म के शूट के दौरान भी ऐसा हुआ। उन्होंने गोविंदा के चेहरे पर स्प्रे कर दिया, लेकिन वो मुस्कुराते थे और फेस साफ कर लेते थे। यानी वो सीन, जिन्हें देखकर हमारी हंसी नहीं रुक रही थी, उसे शूट करने के पीछे कितनी माथापच्ची करनी पड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button