खेल

अलग ‘इम्पैक्ट’ होगा 16वें साल का… गुजरात और CSK की भिड़ंत से शुरू होगा IPL 2023 का कारवां

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। आईपीएल का यह 16वां सीजन है। जिस तरह उम्र का 16वां साल बिल्कुल होता ठीक वैसे ही इस बार के आईपीएल का कलेवर भी बिल्कुल अलग होगा। आईपीएल के इस नए सीजन कई बड़े बदलाव किए गए हैं। खास तौर से टॉस के पहले प्लेइंग इलेवन बताने वाली परंपरा खत्म हो जाएगी। इसके अलावा चलते मैच के बीच में मैदान पर ‘इम्पैक्ट’ प्लेयर की भी इस बार एंट्री होगी।

अपने ग्रुप की टीमों के साथ मैच कम होंगे, दूसरे ग्रुप की टीमों के साथ ज्यादा खेलना होगा, होम एंड अवे की वापसी होगी, और भी बहुत कुछ नया होगा। तो क्या इस बार आईपीएल के 16वें साल का कुछ अलग ही इम्पैक्ट (असर) होने जा रहा है? क्या इससे लीग का रोमांच और बढ़ जाएगा? इन सवालों के जवाब के लिए इंतजार तो करना होगा, लेकिन इतना तय है कि आज पिछली चैंपियन गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से शुरू होने वाला सीजन-16, पहले से बिल्कुल जुदा होगा।

इस बार गुजरात को दूसरी टीमों से कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। इस टीम को पहली बार कई वेन्यू पर मैच खेलने जाना होगा। उसके लिए नया माहौल होगा और इसका सामना करने के लिए नई सोच के साथ उतरना होगा। उसकी नौ में से आठ प्रतिद्वंद्वी टीमों को अधिकतर वेन्यू पर खेलने का अनुभव है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी यह सीजन पिछले के मुकाबले अलग और ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा।


सीएसके रोकेगा गुजरात का विजयरथ

हार्दिक पंड्या की अगुआई में अपने पहले अभियान में चैंपियन बनी गुजरात की टीम आज पहले मैच में करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी। हार्दिक कई बार धोनी को अपना मार्गदर्शक या गुरु बता चुके हैं। पिछले सीजन में शिष्य हार्दिक की टीम दो बार गुरु धोनी की टीम को हराने में सफल रही थी। शुभमन गिल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं और राशिद खान की निरंतरता में कोई कमी नहीं आई है।

खुद हार्दिक ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है और पिछले आईपीएल में चोट से वापसी के बाद गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन भी हैं। सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा था और टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर थी। धोनी 42 साल के हो चुके हैं लेकिन कप्तानी के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है। पिछले सीजन में भी उनकी योजनाएं कारगर थीं लेकिन उसके कार्यान्वयन में कमी रह गई थी। टीम इस बार कप्तान को निराश नहीं करना चाहेगी।

क्या है पिच का हाल?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर ढेर सारे रन बनने की संभावना है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां पिछले टी20 इंटरनैशनल मैच में भारत ने 234 रन बनाए थे। यहां पिछले पांच टी20 मैचों में पहली इनिंग्स का औसत स्कोर 173 रन है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बोलिंग करना चाहेगा।

कौन होगा मैच का स्टारवॉच?

गुजरात की तरफ से अल्जारी जोसफ पर सबकी नजर बनी रहेगी। आईपीएल में अल्जारी का बेस्ट बोलिंग फिगर (6/12) वेस्टइंडीज के इसी फास्ट बोलर के नाम है। तीन दिन पहले ही अल्जारी ने वेस्टइंडीज की ओर से साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर धूल चटाने में अहम रोल अदा किया है। उन्होंने जोहानिसबर्ग में खेले गए टी20 मैच में पांच विकेट लिए।

वहीं सीएसके की तरफ से बेन स्टोक्स स्टारवाच रहेंगे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रहते टीम के किसी अन्य प्लेयर पर ज्यादा फोकस हो, ऐसा कम ही होता है। हालांकि, इस बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चर्चा में हैं।

दोनों टीमों का संभावित XI

गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल, अभिनव मनोहर, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राशिद खान, शिवम मावी, अल्जारी जोसफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर्स: ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, विजय शंकर, जयंत यादव

चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, अंबाति रायुडू, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रविंद्र जाडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, शेख राशिद, तुषार देशपांडे, शुभ्रांशु सेनापति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button