खेल

कोहली की टोली करेगी धमाल या नीतीश के राइडर्स पड़ेंगे भारी? यहां मुफ्त में देखें मैच

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का खुमार धीरे-धीरे अब पूरे भारत पर चढ़ रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक कुछ जबरदस्त मुकाबले भी देखने को मिले हैं। ऐसे में अब आज यानी 6 अप्रैल को एक और बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 9वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों की राइवलरी काफी पुरानी रही है। जब-जब यह दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होती हैं तो एक गजब का कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले को आप कब और कहां देख सकते हैं।

कब खेला जाएगा कोलकाता और बैंगलोर का मैच?

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच 6 अप्रैल गुरुवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा केकेआर और आरसीबी का यह बड़ा मुकाबला?

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का यह बड़ा मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मैच?

केकेआर और आरसीबी का मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

टीवी पर किस चैनल पर होगा कोलकाता और बैंगलोर के मैच का लाइव प्रसारण?

कोलकाता और बैंगलोर के मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

कौनसा एप करेगा कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बड़े मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा करेगा। फैंस इस एप पर फ्री में यह मैच देख सकते हैं। उन्हें यह मैच देखने के लिए किसी तरह का कोई सब्सक्रिप्शन नहीं करना पड़ेगा।

मैच के लिए दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अनुकूल रॉय, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनदीप सिंह, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर्स: शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, सिद्धार्थ कौल, सुयश प्रभुदेसाई


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button