RCB के खिलाफ KKR को चाहिए कैरेबियाई ‘टॉनिक’, जानें आज कैसी हो सकती है प्लेइंग-11

कोलकाता: अपने प्रमुख खिलाड़ियों के अनुपलब्ध होने से संतुलित टीम तैयार करने को लेकर जूझ रही कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) कई स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आज घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। नाइटराइडर्स की सफलता में कैरेबियाई प्लेयर्स का अहम रोल रहा है और टीम मैनेजमेंट व टीम के फैंस चाहेंगे कि टीम में शामिल दो जोरदार कैरेबियाई प्लेयर सुनील नरेन और आंद्रे रसेल होम ग्राउंड पर अपना जाना पहचाना विध्वंसक खेल दिखाकर मेहमान टीम को पस्त कर दें।
राणा को दिल्ली की तरफ से सफेद गेंद की क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव है और उनके सामने अब अपनी टीम को घरेलू मैदान पर वापसी दिलाने की बड़ी चुनौती है। केकेआर 1438 दिन के बाद ईडन गार्डंस पर अपना पहला मैच खेलेगा और माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे। केकेआर ने अपने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी मैच कोविड-19 महामारी से पहले 28 अप्रैल 2019 को खेला था जिसमें उसने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हराया था।
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस लेंगे परीक्षा
केकेआर के आक्रमण की फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली के सामने कड़ी परीक्षा होगी। कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में आठ विकेट से जीत में नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली थी। आरसीबी के पास मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और आकाशदीप के रूप में उपयोगी फास्ट बोलिंग अटैक है जो ईडन गार्डंस की अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं। उसे हालांकि इंग्लैंड के पेसर रीस टॉप्ली की कमी खलेगी जिनके कंधे में चोट लग गई है। उनकी जगह डेविड विली को अंतिम एकादश में रखे जाने की संभावना है।
कोलकाता vs बैंगलोर हेड टू हेड (KKR vs RCB Head To Head)
- कुल मैच – 30
- कोलकाता जीता – 16
- बैंगलोर जीता – 14
नंबर्स गेम
- 100वां मैच आईपीएल में खेलने उतरेंगे कैरेबियाई प्लेयर आंद्रे रसेल
- 150वां मैच आईपीएल में खेलने उतरेंगे केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन
संभावित प्लेइंग XI (KKR vs RCB Probable Playing XI)
कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अनुकूल रॉय, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनदीप सिंह, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, सिद्धार्थ कौल, सुयश प्रभुदेसाई