खेल

अपने हाथ में मेहनत करना है, फल देना ऊपर वाले का काम है: सूर्यकुमार यादव

नई दिल्ली: सोमवार को शाम के 5.30 बजे मुंबई इंडियंस की टीम बस अरुण जेटली स्टेडियम में प्रवेश करती है। सैकड़ों की संख्या में फैंस रोहित शर्मा की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं, लेकिन जैसे ही सूर्याकुमार यादव पर उनकी नजर पड़ती है तो वो सूर्या-सूर्या का शोर मचाने लगते हैं। सूर्या के चेहरे पर उनकी चिरपरिचित मासूम मुस्कान और खिलखिलाहट देखने को मिलती है।

1 फरवरी 2024 को सूर्या ने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 मैच में 24 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से उनके खेल पर ऐसा ग्रहण लगा कि अगली 6 पारियों में (टेस्ट, वन-डे और आईपीएल के मैच) में वो कुल 24 रन ही जुटा पाए हैं और इसमें शायद ही दो राय हो कि वो इस वक्त अपने करियर के सबसे जुझारू दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन, मैदान पर सूर्या की तैयारी और उनके मूड को देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि टी 20 क्रिकेट का नंबर 1 बल्लेबाज किसी तरह से परेशान हैं।

दिल्ली क्रिकेट के एक अधिकारी गौतम गंभीर के मामा से उनका परिचय कराते हैं तो सूर्या ठहाका लगाते हुए कहते हैं- अरे सर, किनसे परिचय करा रहे हैं। ये तो हमारे घरवाले हैं! मुख्य पिच के पास लगी नेट्स में सूर्या करीब 2 घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास करते हैं और लगातार कप्तान रोहित शर्मा के साथ बातचीत करते हुए नजर आते हैं। सूर्या का एक छक्का मैदान के दूसरे कोने पर आकर गिरता है जहां पर न्यूजीलैंड की अंडर 19 टीम के कुछ खिलाड़ी इस अभ्यास सत्र को तन्मयता से देख रहे हैं। अचानक उन युवाओं के चेहरे पर WOW का भाव आता है!
बल्लेबाजी का अभ्यास खत्म करने के बाद सूर्या अपने पुराने साथी और मौजूदा समय में टीम के बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड के साथ तेजी से दौड़ने का अभ्यास करते हैं। दोनों के बीच काफी हंसी-मजाक का दौर भी बरकरार रहता है। करीब 3 घंटे तक अभ्यास करने के बाद सूर्या जब पवेलियन की तरफ वापस लौटते हैं तो उनकी नजर इस लेखक पर पड़ती है और छूटते ही वो कहते हैं- अरे सर, आप यहां भी!

मेरा जवाब होता है कि जब आप यहां हैं तो आना लाजमी है और वो मुस्कुराते हैं। सूर्या को जब ये लेखक कहते हैं कि आपको पसीने से तर-बतर देखते हुए अच्छा लग रहा है। ‘सर, अपने हाथ में मेहनत करना ही है, फल देना ऊपर वाले का काम है। इसलिए मैं अपनी तरफ से मेहनत वैसे ही कर रहा हूं, फल तो ऊपर वाला ही देगा,’ ऐसा कहते हुए सूर्या आगे बढ़ते हैं और स्टैंड पर बैठे कुछ फैंस उनसे गुजारिश करते हैं कि एक सेल्फी हो जाय। सुरक्षा अधिकारी ऐसा करने से जब रोकते हैं तो सूर्या उनसे निवेदन करते हुए कहते हैं- नहीं सर, लेने दो इनको, बहुत देर से इंतजार कर रहे हैं।

सूर्या का ये कहना एक बार फिर से उनके चाहने वालों का दिल जीत ले गया और उन्हें शुभकामनाएं भी ढेर मिली। मौजूदा वक्त में मुंबई के इस खिलाड़ी को शुभकामनाओं के साथ एक पुरानी सूर्या वाली पारी की ही दरकार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button