सूडान में तीसरे दिन भी संघर्ष जारी, अब तक 185 से ज्यादा लोगों की मौत

खार्तूम: सूडान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि ने सोमवार को कहा कि देश के शीर्ष दो जनरल के प्रति वफादार सैन्य बलों के बीच लड़ाई में 185 से अधिक लोग मारे गये हैं। देश में लगातार तीसरे दिन भी सेना और एक शक्तिशाली अर्द्धसैनिक बल के बीच संघर्ष जारी रहा। देश की राजधानी खार्तूम और इसके निकटवर्ती शहर ओमडर्मन में हवाई हमले और गोलाबारी तेज हो गई है। सैन्य मुख्यालय के पास लगातार गोलाबारी होने की आवाज सुनाई दी।
2021 में हुआ था तख्तापलट
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि वह अरब लीग, अफ्रीकी संघ और क्षेत्र के नेताओं के साथ बात कर रहे हैं तथा संघर्ष खत्म करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। सूडान में सशस्त्र बलों के कमांडर जनरल अब्देल फत्ताह अल-बुरहान और अर्धसैनिक समूह, रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के प्रमुख जनरल मोहम्मद हमदान डागालो के बीच शक्ति संघर्ष चल रहा है। दोनों पूर्व सहयोगी रहे हैं, जिन्होंने 2021 में सैन्य तख्तापलट किया था। सूडान में लोकतंत्र को बहाल करने की कोशिशों को इस हिंसा से झटका लगा है।
RSF को सेना ने बताया विद्रोही समूह
इस बीच सूडान की सेना ने आरएसएफ को एक विद्रोही समूह घोषित कर दिया है और सोमवार को इसे भंग करने से जुड़ा आदेश भी दिया। लड़ाई लगातार चल रही है और इसके खत्म होने से जुड़े कोई संकेत नहीं है। डागलो ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को ट्विटर के माध्यम से हस्तक्षेप करने को कहा है। उन्होंने सेना प्रमुख अल बुरहान को लेकर कहा, ‘एक कट्टरपंथी इस्लामवादी जो आम नागरिकों पर हवा से बमबारी कर रहा है।’