देश

चित्रकूट में कर्वी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चित्रकूटधाम कर्वी से बच्चो को प्रार्थना के बाद एकत्रित कर चलती गडियो में न चढने व न उतरने तथा अनाधिकृत रूप से ट्रैक को पास किसी प्रकार की परेशानी के निवारण हेतु हेल्प लाईन नम्बर 139 के उपयोग बाबत जागरूक किया गया ।

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चित्रकूटधाम कर्वी से निरीक्षक अनिल कुमार दुबे हमराह उप निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश मौर्य, आरक्षक गुरमीत सिंह द्वारा चित्रकूटधाम कर्वी में रेलवे स्टेशन के पास स्थित चित्रकूट इन्टर कालेज में जाकर प्रधानाचर्य डाक्टर श्री रणबीर सिंह व सभी शिक्षकगण एव शिक्षणेत्तर कर्मचारियो की उप स्थिती में करीब 6000 बच्चो को प्रार्थना के बाद एकत्रित कर चलती गडियो में न चढने व न उतरने तथा अनाधिकृत रूप से ट्रैक को पास न करने, चलती गाडी पर पत्थर न फैकने रेल लाईन के किनारे पशुओ को न ले जाने, रेल लाईन पर पत्थर इत्यादि न रखने, यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिया गया किसी प्रकार का खाद्य एवम् पेय पदार्थ न लेने तथा बन्द गेट को नीचे से न पार करने तथा गेट के बन्द होने पर गेट मैंन के साथ गेट खोलने हेतु अनावश्यक रूप से दबाब न बनाने एवम् यात्रा के दौरान यात्रा में होने वाली किसी प्रकार की परेशानी के निवारण हेतु हेल्प लाईन नम्बर 139 के उपयोग बाबत जागरूक किया गया ।

रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव

मो.9519249671

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button