Sara Ali Khan ने तोड़ा Shubman Gill के फैंस का दिल! IPL 2023 में गुजरात टाइटन्स नहीं, ये है फेवरेट टीम

आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या की ‘गुजरात टाइटन्स’ पॉइंट टेबल में 12 अंकों के साथ सबसे टॉप पर है। इस टीम में शुभमन गिल भी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और शुभमन गिल के बीच प्यार की पींगे लड़ने की चर्चाएं नई नहीं हैं। दोनों कई बार साथ में स्पॉट किए जा चुके हैं। लेकिन इस बीच सारा अली खान ने कुछ ऐसा कह दिया है, जो कम से कम शुभमन गिल के फैंस को निराश करने वाला है। सारा अली खान से हाल ही पूछा गया था कि IPL 2023 में उनकी फेवरेट टीम कौन सी है? एक्ट्रेस ने इस पर झट से जवाब तो दिया, लेकिन ‘गुजरात टाइटन्स’ की जगह ‘मुंबई इंडियंस’ को तरजीह दी। सारा बुधवार को एकाना स्टेडियम में ‘लखनऊ सुपरजाइंट्स’ और ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ का मैच देखने पहुंची थीं।
कहां से शुरू हुई सारा और शुभमन की डेटिंग की चर्चाएं
सारा अली खान और Shubman Gill की डेटिंग की चर्चाएं सबसे पहले तब शुरू हुई, जब अगस्त 2022 में दोनों को एक रेस्टोरेंट में साथ में डिनर करते हुए देखा गया। दोनों का इस दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। सारा और शुभमन मुंबई के बास्टियन में डिनर करने पहुंचे थे। हालांकि, यह भी सच है कि अभी तक न तो सारा और ना ही शुभमन ने इस रिश्ते पर मुहर लगाई है।
दिल्ली में डिनर, फ्लाइट में भी साथ थे सारा-शुभमन
मुंबई के बाद सारा अली खान और शुभमन गिल को अक्टूबर 2022 में एक बार फिर दिल्ली के एक होटल से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया था। उसी महीने दोनों को एक फ्लाइट में साथ में सफर करते हुए भी देखा गया। इन तीन मुलाकातों के बाद यह बात जोर पकड़ने लगी कि पक्के तौर पर दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
शुभमन ने कहा था- सारा दा सारा एच बोल दिया
इसी कड़ी में शुभमन गिल का एक इंटरव्यू भी आया। जहां पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के चैट शो ‘दिल दियां गल्लां’ में क्रिकेटर ने एक ऐसा बयान दिया, जो सुर्खियों में रहा। शो की होस्ट सोनम बाजवा ने क्रिकेटर से सवाल पूछा कि क्या वह सारा अली खान को डेट कर रहे हैं? इस पर दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘हो सकता है…’ इस पर सोनम ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, ‘सारा का सारा सच बोलो।’ सारा की इस बात पर शुभमन शरमा गए और उन्होंने कहा, ‘सारा दा सारा सच बोल दिया.. हो सकता है, शायद नहीं…।’