खेल

गिल कर रहे रनों की बरसात फिर भी खुश नहीं वीरेंद्र सहवाग, जानें क्या है वजह?

नई दिल्ली:आईपीएल 2023 का 51वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। यह मैच होम टीम गुजरात ने आसानी के साथ जीत लिया। उन्होंने लखनऊ को इस मुकाबले में 56 रन की करारी शिकस्त दी। गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला भी इस मैच में जमकर बोला। उन्होंने एलएसजी के गेंदबाजों का जमकर तेल निकाला।

अपने पहले आईपीएल शतक से 6 रन से चूके गिल

स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 51 गेंद में नाबाद 94 रन बनाए। उन्होंने 184 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान उनके बल्ले से 7 बड़े छक्के और 2 चौके देखने को मिले। गिल ने अंत तक बल्लेबाजी की और लखनऊ के गेंदबाजों के धागे खोल दिए। हालांकि वह इसके बावजूद अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए। लेकिन उनकी बल्लेबाजी सातवें आसमान पर रही। गिल इस समय में अपनी रेड हॉट फॉर्म में चल रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग उनकी करेंट फॉर्म से खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि गिल को और बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए।गिल की फॉर्म से खुश नहीं सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच से पहले क्रिकबज पर शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘शुभमन गिल के 10 मैचों में 375 रन नहीं 550 करीब रन होने चाहिए थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए सब फॉर्मेट खेले हैं और कई बड़े स्कोर भी बनाए हैं। गिल को अपनी फॉर्म का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। आईपीएल का यह सीजन खत्म होने तक गिल के 600-700 रन होने चाहिए।’ हालांकि सहवाग का यह बयान मैच से पहले का था। गिल की उन्हें 94 रन की दमदार पारी देखकर थोड़ी तसल्ली तो मिली होगी।

ऐसा रहा है अब तक आईपीएल 2023 में शुभमन का प्रदर्शन

24 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने इस सीजन खेले गए 11 मुकाबलों में 143 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए हैं। गिल के नाम आईपीएल 2023 में 4 अर्धशतक भी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button