दुनिया

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार फिर गिरा, जानें जिन्ना के देश के खजाने में इस वक्त कुल कितना पैसा?

इस्लामाबाद: पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। पिछले एक साल से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार खतरे के निशान के नीचे बना हुआ है। पिछले महीनों में चीन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से मिले खैरात के कारण पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार थोड़ा बढ़ा था, जो फिर तेजी से गिरा है। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले हफ्ते के मुकाबले .12 फीसदी गिरकर 4.46 बिलियन डॉलर हो गया है।

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार कितना घटा

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 28 अप्रैल 2023 को 20 अप्रैल को 4462.8 मिलियन डॉलर की तुलना में 6 मिलियन डॉलर कम होकर 4,457.2 मिलियन डॉलर रहा। केंद्रीय बैंक ने भंडार में कमी का कोई कारण नहीं बताया। कुल मिलाकर, एसबीपी के अलावा अन्य बैंकों द्वारा रखे गए शुद्ध भंडार सहित देश के पास मौजूद तरल विदेशी मुद्रा भंडार 10,043.2 मिलियन डॉलर था। बैंकों का शुद्ध विदेशी मुद्रा भंडार 5,586 मिलियन डॉलर था।

पाकिस्तान को आईएमएफ के कर्ज का इंतजार

इस्माइल इकबाल सिक्योरिटीज के अनुसंधान प्रमुख फहद रऊफ ने कहा है कि पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में कोई भी महत्वपूर्ण सुधार आईएमएफ ऋण कार्यक्रम के पुनरुद्धार और अन्य बहुपक्षीय और द्विपक्षीय लेनदारों से नए वित्तपोषण के प्रवाह पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि 30 जून, 2023 को चालू वित्त वर्ष के अंत तक विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर लगभग 7-8 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

पाकिस्तान को जून तक चुकाने हैं 3.7 बिलियन डॉलर

अंतराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि पाकिस्तान को जून 2023 तक 3.7 बिलियन डॉलर का विदेशी कर्ज चुकाना होगा। फिच को उम्मीद है कि चीन अगले महीने पाकिस्तान को दिए गए 2.4 बिलियन डॉलर के कर्ज को रोल ओवर करेगा। इससे पाकिस्तान को थोड़ी बहुत मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि अगर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पैसे नहीं मिले तो पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button