खेल

रोहित-विराट की जंग में रोड़ा बनेगा मोका? जानें कैसी है वानखड़े की पिच और मौसम का हाल

मुंबई: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल के इस सीजन अब तक एक जैसा ही हाल है। दोनों टीमों के 10-10 मुकाबलों से एक समान 10 अंक हैं। हालांकि, अब एक हार भी दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की राह कठिन कर सकती है। गुजरात टाइटंस और चेन्नै सुपरकिंग्स को छोड़ दें तो बाकी आठ टीमों के बीच दो से तीन अंकों का ही फासला है। हालांकि, इन दोनों टीमों के बीच आपसी भिड़ंत में जो टीम जीतेगी वह फिलहाल के लिए टॉप-4 में पहुंच जाएगी।

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट और मुंबई वेदर रिपोर्ट
इस आईपीएल सीजन वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए चार में से तीन मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है। पिछले कुछ मैचों में हाईस्कोर बने हैं तो उम्मीद है कि यहां एक बार फिर बल्लेबाजों का बोलबाला होगा। मोका चक्रवात के आने की संभावना है। हालांकि, इसका शायद ही असर दिखे। रिपोर्ट की मानें तो क्रिकेट के लिहाज से मौसम खुशगवार रहेगा।

मुंबई की सबसे बड़ी चिंता
मुंबई के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म है। वह पिछली चार पारियों में केवल पांच रन ही बना सके हैं। पिछले मुकाबले में वह ओपनिंग की बजाय तीसरे स्थान पर उतरे, फिर भी उनका बल्ला खामोश ही रहा। उनके जल्दी आउट हो जाने से टीम के मध्यक्रम पर दबाव पड़ रहा है। यह लगातार दूसरा सीजन है जब उनका बल्ला नहीं चल पा रहा है। पिछले साल उन्होंने 14 मैचों में केवल 268 रन बनाए थे और उनकी टीम अंतिम स्थान पर रही थी।

हालांकि, टीम के लिए यह अच्छी बात है कि टॉप ऑर्डर में रोहित के नहीं चलने पर उसके पास ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी हैं जो बखूबी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। मुंबई के लिए डेथ ओवर्स की गेंदबाजी भी शुरुआत से ही चिंता बनी हुई है। पिछले चार मुकाबलों में टीम ने पहले गेंदबाजी की है जिसमें गेंदबाजों ने 200 से अधिक रन लुटाए हैं। इनमें से दो मैच वानखेड़े स्टेडियम की सपाट पिच पर खेले गए थे।

टॉप ऑर्डर पर निर्भरता
आरसीबी पूरी तरह टॉप ऑर्डर पर निर्भर है। विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जब चलता है तो टीम जीत दर्ज कर पाती है। फाफ इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो विराट भी जबर्दस्त फॉर्म में हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में महिपाल लोमरोर ने भी 54 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। केदार जाधव को इलेवन में मौका मिल सकता है। जोश हेजलवुड की वापसी से आरसीबी की गेंदबाजी को मजबूती मिली है। मोहम्मद सिराज इस सीजन टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button