दुनिया
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने तुर्की में खेला बड़ा दांव, भारत के विरोध वाले सीपीईसी में शामिल होने का दिया ऑफर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को तुर्की को चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। पाकिस्तान की मीडिया की मानें तो शहबाज की तरफ से यह इनवाइट क्षेत्र में गरीबी को दूर करने और समृद्धि लाने के मकसद से दिया गया है। शहबाज के मुताबिक सीपीईसी इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार मुहैया करा सकता है और उन्हें सशक्त बना सकता है। तुर्की जो हमेशा से कश्मीर मसले में टांग अड़ाता आया है, अभी तक इस निमंत्रण पर उसने कुछ भी नहीं कहा है। शरीफ चाहे कुछ भी कहें लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि सीपीईसी पर चीन काफी रकम निवेश कर चुका है। ऐसे में कहीं न कहीं पाकिस्तान को अब एक और देश की मदद की भी जरूरत है। विशेषज्ञों के मुताबिक हो सकता है कि यह कदम उसी दिशा में उठाया गया हो।