खेल

ये तो हद हो गई… अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं नवीन उल हक, विराट के आउट होने पर ये कैसा जश्न

मुंबई: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर नवीन उल हक, विराट कोहली के साथ अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। नवीन आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के सदस्य हैं। आरसीबी और लखनऊ के बीच बीते 1 मई को हुए मुकाबले में नवीन उल हक और विराट कोहली में बहस हो गई थी। हालांकि उस घटना को अब 10 दिन हो चुके हैं लेकिन कोहली और नवीन उल हक के बीच की कड़वाहट कम नहीं हुई है।


ऐसा ही कुछ नवीन उल हक के हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी से पता चलता है, जिसे उन्होंने मुंबई और आरसीबी के मैच के दौरान शेयर किया है। दरअस मुंबई के खिलाफ मैच में विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में आरसीबी की टीम ने 199 रन के बड़े स्कोर के बाद भी हार गई।

आरसीबी की इस हार पर नवीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आम की कुछ तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘स्‍वीट मैंगोज’। आरसीबी और मुंबई के बीच मैच के दौरान नवीन के इस इंस्टाग्राम को फैंस विराट कोहली के साथ जोड़ रहे हैं और कहा जा रहा है कि नवीन आरसीबी की हार और विराट कोहली के सिर्फ एक रन पर आउट होने को एंजॉय रहे हैं।

विराट ने भी कसा था तंज

सिर्फ नवीन ही नहीं, विराट कोहली ने भी लखनऊ और गुजरात के मैच में कुछ ऐसा ही किया था। उस मुकाबले में गुजरात के लिए ऋद्धिमान साहा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। इस पर विराट कोहली ने लिखा था, ‘वाह क्या खिलाड़ी है।’ ऐसे में माना जा रहा है कि नवीन ने भी विराट कोहली को चिढाने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है।

क्या है पूरा मामला

विराट और नवीन के बीच यह पूरा मामला 1 मई को शुरू हुआ था। मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में था। इस मैच में नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे तभी विराट कोहली के साथ उनकी बहस हो जाती है। हालांकि क्रीज मौजूद अमित मिश्रा ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा लिया था लेकिन मामला तब और बिगड़ गया जब मैच खत्म हुआ।


मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली की लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर से झड़प हो गई। इस दौरान दोनों के बीच खूब गरमा गरम बहस देखने को मिली थी। इसी घटना के बाद से विराट कोहली और नवीन उल हक के भी तकरार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button