खेल

आज अडानी ग्रीन समेत ये तीन कंपनियों के स्टॉक रहे ट्रेंडिंग

मुंबई: गुरुवार को भी भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स पॉजिटिव खुले। निफ्टी 50 और सेंसेक्स आशावाद के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका में इंफ्लेशन के आंकड़े उम्मीद से भी बेहतर रहे। इससे दुनिया भर के शेयर बाजारों को बल मिला। भारतीय बाजार में आज एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक जैसे दिग्गज छाए रहे। खराब परिणामों की वजह से डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (DRREDDY)आज के लिए इन 3 ट्रेंडिंग स्टॉक्स पर रख सकते हैं नजर और लार्सन एंड टुब्रो (LT) जैसे शेयर टॉप लूजर्स रहे।

गुरुवार, 11 मई, 2023 को इन ट्रेंडिंग शेयरों पर रखें नजर:

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज: कंपनी को निदेशकमंडल से सिक्योरिटीज या प्रतिभूतियों के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने की मंजूरी मिल गई है। पैसे जुटाने का तरीका तो क्वालिटीफाइड इंस्टीच्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए होगा या फिर फिर पैसे जुटाने के किसी अन्य अनुमेय मोड के माध्यम से। शेयर आज के सत्र में सकारात्मक गति के साथ यह स्टॉक 39.83 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

बॉश लिमिटेड (Bosch Limited) : कंपनी ने बताया है कि उसके मोबिलिटी सॉल्यूशंस बिजनेस सेक्टर और बियॉन्ड मोबिलिटी सॉल्यूशंस बिजनेस सेक्टर कुल रेवेन्यू में क्रमशः 23.7% और 7.8% की वृद्धि हुई है। 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का टैक्स चुकाने से पहले का लाभ 23.55% सालाना बढ़कर 533 करोड़ रुपये हो गया है। पूरे साल के आधार पर, फर्म का शुद्ध लाभ 17.01% बढ़कर 1,425.5 करोड़ रुपये हो गया। FY23 में इसका कुल राजस्व 14,929.3 करोड़ रुपये रहा था। यह 26.72% की वृद्धि दर्शाता है।

अडानी ग्रीन एनर्जी: अडानी ग्रीन एनर्जी के निदेशकमंडल की 13 मई 2023 को बैठक होने वाली है। इसमें कंपनी के फंड रेजिंग से जुड़े प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने की संभावना है। गुरुवार को अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 912.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button