खेल

ऐसा क्या हुआ कि Sharika Enterprises के शेयर 20% उछल गए

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार आज कुछ अस्थिरता (Volatility) का अनुभव कर रहे हैं। एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 0.20% ऊपर चढ़ कर 18,350 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स भी अब तक 150 अंक चढ़ कर ट्रेड कर रहा है। सोमवार को ब्रॉडर इंडेक्स मार्जिनली लोअर कारोबार कर रहे हैं। एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि मेटल शेयर आज कमजोर हैं। अमेरिका में, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने दिन के निचले स्तर से मजबूत रिकवरी देखी और 33,300 के स्तर के आसपास बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक 100 इंडेक्स 0.37% कम होकर 13,340 के स्तर पर लाल निशान में बंद हुआ।


बीते शुक्रवार को सोना और चांदी जैसी कीमती धातुएं क्रमशः 0.2% और 0.8% की गिरावट के साथ बंद हुईं। ब्रेंट क्रूड वायदा लगातार तीसरे सत्र में लगभग 1.7% गिर गया था। इक्विटी सेगमेंट में देखें फॉरेन इंस्टीच्यूशनल इंवेस्टर्स (एफआईआई) ने 1014.06 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि घरेलू घरेलू इंस्टीच्यूशनल इंवेस्टर्स (डीआईआई) ने 922.19 करोड़ रुपये की बिकवाली की। डेरिवेटिव सेगमेंट में, क्लाइंट्स ने लॉन्ग में वृद्धि की, जबकि डीआईआई और पीआरओ ने इंडेक्स में शॉर्ट पोजीशन बढ़ाई। एफआईआई ने अपने मौजूदा लॉन्ग को खोल दिया है। इसके साथ ही एफआईआई इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन 47.13% से घट कर 46.12% पर आ गया।


आज उल्लेखनीय कमाई करने वाले शेयरों में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड, कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड, गुडलक इंडिया लिमिटेड, कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड, पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड, एस्ट्रल लिमिटेड, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड और पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड शामिल हैं।

बीएसई पर एडवांस डिक्लाइन रेशियो को देखें तो 1576 शेयरों में तेजी और 1286 शेयरों में गिरावट देखा गया। इसी के साथ एडवांस-डिक्लाइन रेशियो बढ़त के पक्ष में रहा। सेंसेक्स पर, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और एचयूएल टॉप गेनर्स रहे। जबकि मारुति सुजुकी, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स। टॉप बीएसई स्मॉलकैप गेनर रेप्रो इंडिया के शेयरों में उछाल आया और 20% के अपर सर्किट पर लॉक हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button