सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज के विद्यार्थियों के “गोल्डन गैंग” ग्रुप का रियूनियन पुणे में माउली वर्ल्ड रिसॉर्ट में शानदार हुआ आयोजन।

बुरहानपुर ब्यूरो सुभाष सपकाले
सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज के विद्यार्थियों के “गोल्डन गैंग” ग्रुप का रियूनियन पुणे में माउली वर्ल्ड रिसॉर्ट में शानदार हुआ आयोजन।
बुरहानपुर :- 12 व 13 नवंबर को पूना से 30 किलोमीटर दूर माउली वर्ल्ड रिसॉर्ट में “गोल्डन गैंग” ऑफ एसजीजेक्यूसी का रियूनियन हुवा बुरहानपुर शहर के छात्र मित्रों ने महाराष्ट्र राज्य के पूना शहर में “गोल्डन गैंग” ऑफ एसजी जेक्यूसी , यह ग्रुप 35 वर्ष पुराने सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) के विद्यार्थियों का व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप है इसमें व्हाट्सएप ग्रुप में लगभग 50 सदस्य है और फेसबुक फेसबुक ग्रुप में लगभग 200 सदस्य है ।”गोल्डन गैंग” के सभी सदस्यों के जन्मदिन व शादी की वर्षगाठ मनाई जाती है साथ ही उनके बच्चों के उपलब्धियों को भी मनाया करते हैं। टीचर्स डे पर सभी टीचर्स को जूम मीटिंग द्वारा जोड़ कर उनसे मार्गदर्शन लेकर संयुक्त रूप से टीचर्स डे को मनाते हैं ।इसी प्रकार सभी समाज के धार्मिक त्योहार होली, दिवाली ,ईद, बैसाखी एवं राष्ट्रीय त्योहार 26 जनवरी गणतंत्र दिन तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के प्रती मन में श्रद्धा एवं आस्था रखकर भारत देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले उन महान पुरुषों को नमन कर हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं होली पर सभी सदस्यों को मजेदार टाइटल्स भी दिए जाते हैं
इसी प्रकार अलग-अलग विषयो पर ऑनलाइन सेशन रखते हैं जिसमें उस विषय के जानकार को बुलाकर उनसे जानकारी हासिल करते हैं और अपने समस्या को शेयर करते हैं जूम मीटिंग सभी के लिए खुला रहता है इसमें अभी तक हृदय रोग , योगा, मेडिटेशन, नेचुरोपैथी, स्त्री रोग जैसे विषयो पर सेशन हुए हैं।
आने वाले समय में इस “गोल्डन गैंग” के मध्यम से सामाजिक कार्य करने की भी योजना है
हर साल “गोल्डन गैंग” का रियूनियन होता है पिछले वर्ष इंदौर के पास नामाडस रिसॉर्ट में रियूनियन हुआ था इस वर्ष पुणे से 30 किलोमीटर पर *माऊली वर्ल्ड रिसॉर्ट* में रियूनियन हुवा. “गोल्डन गैंग” के सभी सदस्य देश और विदेशो में रहने वाले सभी दोस्त रीयूनियन में मिले है
हर यूनियन की अपनी एक वेशभूषा रहती है,इस बार की महाराष्ट्रीयन पारंपरिक वेशभूषा थी, सभी सदस्यों का स्वागत ढोल, ताशे, फटाखे,हार डालकर जोरदार तरीके से किया, और दिन भर विविध प्रकार के गेम्स हुवे रात को फायर कैंप और म्यूजिकल नाइट ,अंताक्षरी जैसे प्रतिस्पर्धा रखे ,अगले दिन घुड़सवारी, ऊट की सवारी, नवकायान, टैक्टर सवारी, साथ ही साथ मैदानी खेल भी खेले…. और इस रियूनियन में “गोल्डन गैंग” का ड्रेस कोड था.. महिलाओं के लिए साड़ी और सिर पर फेटा और पुरुषों के लिए पैजामा कुर्ता ,सिर पर फेटा था साथ ही लजीज खाने का भी इंतजाम था और साथ ही ढेर सारे उपहार भी दिए जाते है ।इस बार का आकर्षण सेल्फी प्वाइंट था इस सेल्फी प्वाइंट में सभी सदस्यो ने 35साल पुराने कॉलेज जीवन के फोटो लगाए थे ।इस “गोल्डन गैंग” ने हम सभी दोस्तों को एक दूसरे से जोड़े रखा है और 35साल पुरानी दोस्ती को जिंदा रखा है और कहीं ना कहीं हम आज भी कॉलेज जीवन का आनंद ले रहे हैं गोल्डन गैंग ” ने उम्र के इस पड़ाव में हम सभी की जीवन को उत्साह से भर दिया है
इस रियूनियन सफल बनाने में सभी ने अपना सहयोग दिया कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित चित्रा राणे, सारिका देव, संजय कापड़िया , वंदना पाटीदार, जगदीश गुप्ता का अनमोल सहयोग था ।अंत में सभी ने अपनी नम आखों से, फिर से अगले साल मिलने के वादे के साथ बिदाई ली ।