खेल

जोस बटलर की शर्मनाक हैट्रिक! राजस्थान रॉयल्स के सबसे बड़े बल्लेबाज को ये क्या हो गया?

धर्मशाला: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के पास आईपीएल 2023 (IPL 2023) के शुरुआती चरण में ऑरेंज कैप था। उन्होंने पिछले सीजन 4 शतक लगाकर यह कैप जीता भी था। लेकिन अब बटलर पूरी तरह शांत हो गया। वह एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में भी बटलर खाता नहीं खोल पाए। तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।

बटलर ने डक की लगाई हैट्रिक

जोस बटलर ने डक की शर्मनाक हैट्रिक लगा दी है। वह लगातार तीसरे मैच में खाता नहीं खोल पाए। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले में वह खाता खोले बिना रन आउट हुए थे। फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मुकाबले में वेन पार्नेल ने उन्हें पवेलियन भेजा था। दो गेंद पर बटलर कोई रन नहीं बना पाए थे। अब पंजाब के खिलाफ मैच में भी वह कोई रन नहीं बना पाए।


एक सीजन में सबसे ज्यादा डक का रिकॉर्ड

जोस बटलर आईपीएल 2023 में 5वीं बार खाता नहीं खोल पाए हैं। इन तीन मैचों से पहले आरसीबी और गुजरात के खिलाफ भी वह रन नहीं बना पाए थे। मोहम्मद सिराज ने आरसीबी और मोहम्मद शमी ने गुजरात के मैच में उन्हें आउट किया था। जोस बटलर एक आईपीएल सीजन में 5 बार डक होने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।


इस सीजन से पहले सिर्फ एक डक

जोस बटलर पहली 85 आईपीएल पारियों में वह सिर्फ एक बार खाता नहीं खोल पाए थे। अगले 10 मैचों में 5 बार डक हो गए। जोस बटलर ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था। 2016 से 2022 के बीच इंग्लैंड के कप्तान बटलर सिर्फ एक बार ही खाता खोले बिना आउट हुए थे। वह उनका डेब्यू मैच ही था। मुंबई इंडियंस के लिए मुकाबले में उन्होंने जीरो रन बनाए थे। लेकिन यह सीजन उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button