बांदा मयूर भवन सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम:- आर पी सिंह मंडलायुक्त।
आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं : श्रीमति नागपाल डी एम बांदा।

बांदा आज दिनांक 16 अगस्त 2023 आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा आर पी सिंह की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में बेटी बचाओ बेटी -पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल स्तर पर बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुईl
बैठक में आयुक्त ने मंडल के सभी क्रीडा अधिकारियों एवं जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडल स्तर पर अगले माह आयोजित होने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता के लिए अपने-अपने जिलों से विभिन्न खेलों हेतु इच्छुक बालिकाओं को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर प्रस्तुत करेंl, बैठक में उन्होंने जूनियर वर्ग में कक्षा 5 से 8 तक तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं को मंडल स्तर होने वाली खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चिन्हित करने के निर्देश दिएl
बैठक में बताया गया कि इस मंडल स्तरीय एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन, दौड़ ,कबड्डी ,वॉलीबॉल ,रस्सी कूद ,ऊंची कूद आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कक्षा 5 से लेकर 12 तक की बालिकाएं प्रतिभाग कर सकती हैंl इस प्रतियोगिता में दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा lबैठक में आयुक्त ने बालिकाओं को मंडल के जनपदों से लाए जाने के लिए बसों की व्यवस्था किए जाने तथा उनके खानपान एवं एक चिकित्सीय टीम भी लगाए जाने के निर्देश दिएl
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की इस प्रतियोगिता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएंl, बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह सहित उपनिदेशक महिला कल्याण एवं समस्त मंडल के जिला खेलकूद अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेl