बाजार में मचा हड़कंप, गोरखपुर में सर्राफा प्रतिष्ठान से मिली 70 क्विंटल चांदी व 16 KG सोना
गोरखपुर। घंटाघर की हरवंश गली स्थित एक थोक कारोबारी के प्रतिष्ठान पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही। दूसरे दिन टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। प्रतिष्ठान से टीम को जहां 50 करोड़ की 70 क्विंटल चांदी मिली, वहीं साढ़े नौ करोड़ का 16 किग्रा. सोना मिला। देर शाम तक अधिकारी वैल्युअर की मदद से सोना व चांदी के आभूषणों का मूल्यांकन करने में जुटे रहे। इसके अलावा टीम ने करीब 40 पेन ड्राइव व हार्ड डिस्क के साथ 35 से 40 लाख रुपये नकद अपने कब्जे में ले लिया है। जांच में करोड़ों रुपये की कर चोरी पकड़े जाने का मामला सामने आ रहा है।
सूत्रों की मानें तो छापेमारी आज भी जारी रह सकती है। आयकर टीम ने मंगलवार को सराफा कारोबारी के गोरखपुर, वाराणसी व पटना समेत प्रदेश के अन्य शहरों में स्थित प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की थी। करोड़ों की कर चोरी के संदेह में आयकर की 18 टीमें जांच कर रही हैं। शहर के घंटाघर में आयकर के डिप्टी डायरेक्टर जांच आलोक सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम मंगलवार की सुबह 7.20 बजे से ही जांच कर रही है।
दूसरे दिन सुबह से ही टीम जांच में जुटी रही। कंप्यूटर में दर्ज खरीद-बिक्री की फाइल के साथ ही कच्चे कागज पर हुए कारोबार की भी जांच हुई। टीम ने कंप्यूटर के साथ ही आपरेटरों को अपने साथ रखा है। प्रतिष्ठान के आधा दर्जन कर्मचारियों को भी टीम ने साथ रखा है। पूछताछ के दौरान कर्मचारी नकदी का हिसाब नहीं दे सके। इस बीच सराफा बाजार में पूरे दिन प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के भी आने की चर्चा होती रही।
दुकानें खुलीं रहीं, प्रभावित रहा कारोबार
सराफा बाजार में आम दिनों की तरह सभी दुकानें तो खुली रहीं, लेकिन कारोबार प्रभावित रहा। इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों के शटर गिरे रहे। सराफा मंडल के अध्यक्ष गणेश वर्मा ने बताया कि आयकर टीम की छापेमारी को लेकर आम दुकानदारों में किसी तरह का कोई भय नहीं है।