ऐसे उठाएं योजना का लाभ, किसानों के लिए खुशखबरी! ब्रोकली-शिमला मिर्च समेत इन सब्जियों की खेती पर मिलेगी बंपर सब्सिडी

भभुआ। जिले के किसानों को गेहूं व धान की खेती के अलावा सब्जी की खेती करने के लिए उद्यान विभाग के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। अब किसान सब्जी की खेती कर अधिक लाभ को प्राप्त कर सकेंगे।
उद्यान निदेशालय कृषि विभाग की सब्जी विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में ब्रोकली, रंगीन शिमला मिर्च, बीज रहित खीरा एवं बीज रहित बैंगन की खेती के लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है।
उद्यान पदाधिकारी ने दी योजना की जानकारी
इस संबंध में उद्यान पदाधिकारी सूरज कुमार पांडेय ने बताया कि सब्जी विकास योजना के तहत सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य के पटना, मगध के साथ तिरहुत प्रमंडल के जिले के किसानों को खेती करने के लिए अनुदान पर पौधों को उपलब्ध कराया जाएगा।
किसानों को मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत किसान ब्रोकली, रंगीन शिमला मिर्च के साथ बीज रहित खीरा व बैंगन की खेती करेंगे। किसानों को कम से कम एक हजार व अधिकतम दस हजार पौधों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। एक पौध की कीमत दो रुपया है। जिस पर 75 प्रतिशत किसान को अनुदान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उद्यान पदाधिकारी ने कहा कि किसानों के लिए आनलाइन करने के लिए दस अक्टूबर से पोर्टल खुला हुआ है।
धान के कटोरे के रूप में होती है जिले की पहचान
बता दें जिले की पहचान धान के कटोरा के रूप में पूरे प्रदेश में बनी हुई है। लेकिन कृषि विभाग की विभिन्न योजना का लाभ मिलने के कारण अब किसानों की परंपरागत खेती के साथ सब्जी की खेती के साथ फल, फूल की खेती के प्रति भी रुचि बढ़ रही है।
अब तो जिले के दोनों अनुमंडल के किसान बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती कर रहे हैं। भभुआ प्रखंड के कई प्रगतिशील किसान खरबूजा तरबूज की खेती कर अधिक लाभ अर्जित कर रहे हैं।