उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

एक बोरी में बंद तो दूसरा बच्चा थोड़ी दूरी पर बैठा मिला, गांव के ही बाप-बेटे ने किया दोनों का अपहरण

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जहां आंगनबाड़ी केंद्र से मंगलवार की सुबह घर जा रहे दो बच्चों का गांव के ही पिता-पुत्र ने अपहरण कर लिया। अपहरण की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से तलाशी शुरू की तो गन्ने के खेत से रोने की आवाज आई। बोरा खोलकर देखा तो उसमें बच्चे के मुंह पर पट्टी बांधकर डाला गया। पुलिस ने बच्चे को मुक्त कराया गया। तलाश में जुटे परिजनों को दूसरा बच्चा खेत में कुछ दूरी पर बैठा मिल गया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला?

मामला उचौलिया के गांव एग्घरा का है। यहां आंगनबाड़ी केंद्र से मंगलवार की सुबह घर जा रहे 2 बच्चों का गांव के ही पिता-पुत्र ने अपहरण कर लिया। गांव एग्घरा निवासी इंद्रपाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनका पुत्र अंकित (4) और अवनीश पुत्र अनिकेत (4) गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गया था। वहां से करीब 10 बजे दोनों घर लौट रहे थे। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की। आंगनबाड़ी केंद्र से बताया गया कि बच्चे सुबह ही घरों को चले गए थे। इसके बाद परिजन और अन्य ग्रामीणों ने बच्चों की तलाश शुरू की।

प्लास्टिक की बोरी में बंद पड़ा मिला बच्चा 

गांव में काफी देर तक तलाश करने पर भी बच्चे नहीं मिले तो खेतों में तलाश शुरू की गई। गांव से करीब तीन किमी दूर गन्ने के खेत में अनिकेत प्लास्टिक की बोरी में बंद पड़ा मिला। कुछ दूरी पर अंकित भी खेत में बैठा मिल गया। ग्रामिणों ने बच्चे को बोरे से बाहर निकाला। वहीं पूछने पर बच्चे ने बताया कि   गांव निवासी राकेश और उसके पुत्र नरवीर उर्फ़ बड़क्के उनको बाइक पर बैठाकर यहां लाए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने राकेश को गांव से पकड़कर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर पहुंचे एसआई और पुलिसकर्मियों ने आरोपी नरवीर को दूसरे गांव से पकड़ लिया। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। अनिकेत के पिता अवनीश ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। बच्चों को बेचने के लिए अगवा कर ले जा रहे थे। शाम को अंधेरे में लेकर निकल जाते। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button