राजनीतिक गलियारों में खलबली; सुप्रिया सुले ने दी ये दलील, NCP में फूट के बाद दूसरी बार चाचा शरद से मिले अजित पवार

बारामती। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की भले ही दो फाड़ हो चुकी है, लेकिन चाचा शरद पवार, भाई अजित पवार और बहन सुप्रिया सुले के रिश्ते बिलकुल मधुर हैं।
एनसीपी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि उनका और उनकी पार्टी के नेताओं का भाई अजित पवार के साथ कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं है।
शुक्रवार को अजित पवार ने शरद पवार से मुलाकात की। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में फूट के बाद दोनों नेताओं की ये दूसरी मुलाकात है।
अजित पवार के बीच लड़ाई व्यक्तिगत नहीं वैचारिक लड़ाई: सुप्रिया सुले
शरद पवार की अजित पवार से मुलाकात पर NCP अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा, “रिश्ते राजनीति के बीच नहीं आने चाहिए। NCP और अजित पवार के बीच लड़ाई व्यक्तिगत नहीं, बल्कि वैचारिक है।”
सुप्रिया सुले ने आगे कहा,”भारतीय जनता पार्टी में कई ऐसे परिवार हैं जिनके साथ पवार परिवार के दशकों पुराने रिश्ते हैं। उदाहरण के लिए, अटलजी के परिवार सहित प्रमोद महाजन, गोपीनाथ मुंडे, सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह के परिवार के सदस्य दूसरे राजनीतिक दल से ताल्लुक रखते हैं। निश्चित रूप से यह राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन किसी भी परिवार के अंदर सदस्यों के बीच कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं है।”
यह राजनीतिक मुलाकात नहीं: एनसीपी सांसद
दोनों नेताओं के मुलाकात के बाद राज्य में राजनीतिक अटकलें भी खूब लगाई जा रही है। हालांकि, शरद पवार की बेटी और एनसीपी की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने कहा कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं थी।
खराब स्वास्थ्य से झूठ रहे हैं शरद पवार
सुले ने शरद पवार के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘आप सभी का प्यार और आशीर्वाद ही पवार साहब के लिए टॉनिक है।’ बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई बार 82 वर्षीय शरद पवार को खराब स्वास्थ्य का सामना करना पड़ा है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले में अपने गृहनगर बारामती में एक बैठक के दौरान अस्वस्थता महसूस हुई और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी।