ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट पब्लिक होगी या नहीं? अब 24 जनवरी को आएगा कोर्ट का फैसला

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक करने के मामले में अब 24 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा। फैसले की तिथि टलने के चलते अब लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।
इस मामले में पिछले कई दिनों से लगातार सुनवाई चल रही थी। हिंदू पक्ष के द्वारा रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की गई थी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट द्वारा सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक करने के मामले में फैसला सुनाया जाना।
शुक्रवार को संभावना जताई गई थी कि मामले में शनिवार को फैसला सुनााया जा सकता है और उसके बाद ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट से ज्ञानवापी की सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी।
हालांकि इस मामले में शनिवार को दोनों पक्षों के लोग पहुंचे लेकिन अब अगली तिथि 24 जनवरी नियत कर दी गई है। ऐसे में अब 24 जनवरी तक दोनों पक्षों को सर्वे रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी बता दें कि बीते बुधवार को हिंदू पक्ष की तरफ से याचिका दाखिल करने वाली महिलाओं द्वारा सर्वे रिपोर्ट की हार्ड कॉपी उपलब्ध करवाने की अपील की गई थी। इसके अलावा मुस्लिम पक्ष द्वारा भी सर्वे रिपोर्ट ईमेल पर देने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था।
इस दौरान एएसआई की ओर से सर्वे रिपोर्ट को चार हफ्ते तक सार्वजनिक न करने की अपील की गई थी। अपील करते हुए एएसआई ने दलील दी थी कि हाई कोर्ट के आदेश पर सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहे मामले में सर्वे रिपोर्ट भी पेश करनी है। ऐसे में सर्वे रिपोर्ट को वहां जमा करने से पहले सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए।