आनंद कुमार हो सकते हैं UP के DGP, प्रशांत कुमार का भी चल रहा नाम, 31 को रिटायर होंगे मौजूदा DGP विजय कुमार

यूपी पुलिस के नए मुखिया (डीजीपी) के नाम पर कयासों का दौर तेज हो गया है। मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। स्थाई डीजीपी की चयन प्रक्रिया अभी तक शुरू न होने से एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति होने की संभावना जताई जा रही है। वर्ष 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को 31 मई 2023 को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। उस समय वह डीजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनात थे। गत सात नवंबर 2023 को उन्हें डीजी सीबीसीआईडी के पद से हटाकर निदेशक विजिलेंस के पद पर नियुक्त करते हुए डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वर्तमान में वर्ष 1988 बैच के ही आनंद कुमार डीजी सीबीसीआईडी के पद पर कार्यरत हैं।
आनंद कुमार इस समय यूपी कैडर के आईपीएस अफसरों में वरिष्ठता क्रम में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे ऊपर वर्ष 1987 बैच के मुकुल गोयल हैं, जो डीजीपी के पद से हटाए जाने के बाद 11 मई 2022 से डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर कार्यरत हैं। मुकुल गोयल अगले माह सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जबकि आनंद कुमार अप्रैल माह में सेवानिवृत्त होंगे। इस तरह इन दोनों ही अफसरों का कार्यकाल अब छह माह से कम बचा है।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए जाने की संभावना है। ऐसे में यदि वरिष्ठता के आधार पर प्रभार दिया जाता है तो आनंद कुमार को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। फिर वह तीन महीने के लिए कार्यवाहक डीजीपी होंगे। संभावना यह भी जताई जा रही है कि डीजीपी मुख्यालय में कार्यरत सबसे वरिष्ठ डीजी होने के कारण डीजीपी का प्रभार डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को दिया जा सकता है। वर्ष 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार का कार्यकाल अभी मई 2025 तक है। स्थाई डीजीपी की चयन प्रक्रिया शुरू होने पर केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर तैनात यूपी कैडर के वर्ष 1989 बैच के आईपीएस भी रेस में शामिल हो सकते हैं।