Banda-अनुसांगिक संगठन सहकार भारती के 46वें स्थापना दिवस पर पदाधिकारियों/सदस्यों की बैठक सम्पन्न।
सहकर भारती की जनपद कार्यकारिणी के रचनात्मक कार्यों की समीक्षा।

संघ के सभी अनुसांगिक संगठन एक होकर, अनुमन्य निर्देशों का अनुपालन ही,नवीन दिशा का आधार स्तंभ होगा: अनिल तिवारी (जिलाध्यक्ष, बांदा)
रिर्पोट एन के मिश्र
बांदा आज दिनांक 30 जनवरी 2024 को चित्रकूट धाम मंडल मुख्यालय बांदा में,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के अनुसांगिक संगठन सहकार भारती के आज 46वॉ स्थापन दिवस में जिलाध्यक्ष,बांदा अनिल तिवारी के आह्वान पर,कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल निगम एडवोकेट ने की,जिलाध्यक्ष के द्वारा तिरंगा पट्टिका को पहना कर स्वागत किया गया।
साथ ही जिलाध्यक्ष का स्वागत धीरज शर्मा ने तिंरगा पट्टिका के साथ किया।संगठन के जिलास्तरीय पदाधिकारियों सहित सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज़ कराई।पदाधिकारियों के द्वारा आपसी चर्चा में तय किया गया है कि जनपद में कार्य योजना बनाकर रचनात्मक कार्यों में प्रगति लाना होगा।
सहकार भारती के जिलाध्यक्ष,बांदा अनिल तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी अनुसांगिक संगठन,संघ के सभी अनुमन्य निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कर,समाज को नई दिशा देने का कार्य कर सकते हैं। जो कि पूरे देश/समाज के लिए उपयोगी एवम कल्याणकारी साबित हो सकती है।
कार्यक्रम का संचालन धीरज शर्मा के द्वारा किया गया,कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में श्रीमती मालती दीक्षित,महिला प्रमुख, नवीन कुमार मिश्र(एडवोकेट),आशा देवी,लवलेश कुमार,बालेंद्र तिवारी,विष्णुदत्त तिवारी,सानू वर्मा,मोहित पाल के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।