उत्तर प्रदेशरोजमर्रा

Banda-ग्राम खपटिहाकलां में सेक्टर 3848 से भुइयांरानी तालाब तक रोड बनवाने की मांग।

Banda-पिछली आवंटित रकम में बंदरबांट,ग्राम वासियों ने लगाए आरोप।

ग्राम प्रधान ने खड़े किए हाथ,कोई नहीं ले रहा संज्ञान,ग्रामिण आए ज़िला मुख्यालय।

ब्यूरो एन के मिश्र 

बांदा – ग्राम-खपटिहाकलों में सेक्टर नं. 3848 से भुइयांरानी तालाब तक मिट्टी डालने का कार्य व रोड निर्माण हेतु। सभी ग्रामवासी ग्राम-खप्टिहाकलों, ने लिखित शिकायती पत्र जिलाधिकारी बांदा को देकर मांग की है। उक्त स्थान में लगभग 50 परिवार डेरा डाले हुये अपने-अपने खेतों पर कई वर्षों से रह रहे हैं और बरसात के समय रोड न होने की वजह से बच्चे स्कूल जाते हैं,लेकिन रोज स्कूल नहीं जा पाते यदि कोई बीमार हो जाता है,तो उसको चारपाई में लादकर इलाज के लिए ले जाना पड़ता है। क्योंकि वहाँ पर एम्बुलेंश आदि नहीं पहुँच पाती है। इसी वजह से पिछले 2-3 वर्षों में समय से इलाज न हो पाने के कारण कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पिछले वर्ष दिनांक 18.09.2023 को आपके यहाँ अतिक्रमण हटाने व रोड निर्माण के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया था जिसमें जिलाधिकारी,बांदा के आदेश से लगभग 500 मीटर रोड में मिट्टी डाली गयी व थोड़ा-बहुत लाल मिट्टी व गिट्टी डाली गयी,जबकि 1500 मीटर में मिट्टी डालना व निर्माण शेष है,जो कि ग्राम प्रधान के अन्तर्गत कार्य हुआ है रोड इतना संकीर्ण है कि दूसरा वाहन वहाँ से निकल ही नहीं सकता। जिस कारण निर्माण आधा अधूरा है और ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर संतोषजनक उत्तर नही मिला। पुनः दिनांक- 21.06.2024 को कार्यालय में उपरोक्त के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वर्तमान समय में अभी किसानों के खेत खाली हैं। जिससे आसानी से मिट्टी मिल जायेगी और रोड निर्माण करने में आसानी होगी। उक्त गंभीर समस्या को देखते हुये जल्द से जल्द मिट्टी का कार्य व रोड निर्माण करवाने की अपील ग्रामीणों द्वारा की गई।

प्रार्थनापत्र देने में प्रमुख रूप से ग्रामवासी कृष्णराम द्विवेदी,लक्ष्मीपाल,ज्ञानू यादव,रमेश पाल,संजप यादव,मुकेश यादव,रामगोपाल यादव आदि मौजूद रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button