कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकटों पर विवाद जारी, बुक माय शो के CEO को पुलिस का दूसरा सम्मन

मुंबई: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकटों आशीष हेमराजानी को तलब किया है. कॉन्सर्ट टिकटों की कथित कालाबाजारी की जांच के सिलसिले में बुकमायशो की मूल कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट के सीईओ को तलब किया गया है.
मुंबई पुलिस के हवाले से एएनआई ने बताया गया कि मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने बुकमायशो के सीईओ आशीष हेमराजानी और कंपनी के तकनीकी प्रमुख को कल समन भेजा. ईओडब्ल्यू ने उन्हें 27 सितंबर को पहले भी समन भेजा था, लेकिन वे एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.
समाचार एजेंसी के अनुसार पुलिस ने कहा कि उन्हें आज जांच अधिकारी के सामने पेश होने और अपने बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. अधिवक्ता अमित व्यास ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकटों की कथित कालाबाजारी के बारे में EOW से शिकायत की थी. यह समन अधिवक्ता अमित व्यास द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद आया है, जिसमें उन्होंने बुकमाईशो पर डीवाई पाटिल स्टेडियम में 19 से 21 जनवरी तक होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया था.
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बुकमायशो ने जनता और कोल्डप्ले के प्रशंसकों को गुमराह किया है. और संगठित अपराध, धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और आपराधिक विश्वासघात सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.