6 दिन पहले ही बनें थे मेयर अब मिला कटा हुआ सिर, WhatsApp पर सर्कुलेट हो रही तस्वीर
मेक्सिको के हिंसाग्रस्त राज्य गुएरेरो की राजधानी के मेयर की उनके पदभार ग्रहण करने के कुछ दिनों बाद ही हत्या कर दी गई. राज्य के गवर्नर ने इसकी पुष्टि की है. एलेजांद्रो आर्कोस ने छह दिन पहले ही दक्षिण-पश्चिमी मेक्सिको में लगभग 280,000 लोगों की आबादी वाले शहर चिलपेंसिंगो के मेयर के रूप में पदभार संभाला था. अब उनकी हत्या कर दी गई है.
व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हो रही तस्वीरों से हुई पुष्टि
गुएरेरो के गवर्नर एवलिन सालगाडो ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक बयान में कहा, ‘उनके निधन से पूरा गुएरेरो शोक में है और दुखी है. इस हत्या ने हमें आक्रोश से भर दिया है.’ गुएरेरो के राज्य अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने भी कहा कि वह मेयर की हत्या की जांच कर रहा है.
मेयर की हत्या की आधिकारिक पुष्टि व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हो रही तस्वीरों के बाद हुई जिसमें एक पिक-अप ट्रक के ऊपर एक कटा हुआ सिर नजर आ रहा था, जो आर्कोस का प्रतीत हो रहा था. आर्कोस की मौत शहर की नई सरकार के सचिव फ्रांसिस्को तापिया की गोली मारकर हत्या के ठीक तीन दिन बाद हुई है.
अब तक छह उम्मीदवारों की मौत
सीनेटर एलेजांद्रो मोरेनो ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘वे युवा और ईमानदार अधिकारी थे जो अपने समुदाय के लिए तरक्की चाहते थे.’ मेक्सिको में 2 जून को हुए चुनाव के दौरान राज्य में सार्वजनिक पद के लिए कम से कम छह उम्मीदवार मारे गए.
मोरेनो, जो मेक्सिको के पीआरआई राजनीतिक दल के प्रमुख हैं, ने आर्कोस और तापिया की हत्याओं की जांच के लिए अटॉर्नी जनरल के कार्यालय को लिखा है. गुएरेरो अधिकारियों के साथ-साथ पत्रकारों के लिए भी सबसे घातक राज्यों में से एक बन गया है.