उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

बहराइच हिंसा; राम गोपाल के हत्यारोपी एनकाउंटर के बाद पुलिस से गिड़गिड़ाए, बोले- गलती हो गई, अब ऐसा नहीं करेंगे

बहराइच: सर गलती हो गई, माफ कर दीजिए। अब नहीं करेंगे। सर हम लोग भागना चाह रहे थे फायर करके निकलना चाह रहे थे।… जख्मी हालत में पुलिसवालों के कंधे का सहारा लेकर लेकर निकलते सरफराज और मोहम्मद तालिम का वीडियो सामने आया है। बहराइच के इस वीडियो में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है और पुलिसकर्मी उन्हें लेकर पुलिस वैन की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। दोनों पर दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान विवाद में रामगोपाल मिश्र की हत्या का आरोप है।

बहराइच हिंसा के आरोपी सरफराज और तालिम पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गए। पुलिस ने इन दोनों सहित 5 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। अब वीडियो सामने आया है, जिसमें नहर के बगल में रोड किनारे पेड़ और झाड़ी के बीच से पुलिस दोनों आरोपियों को जख्मी हालत में लेकर आते नजर आ रहे हैं।

पुलिस ऑफिसर बोलते हैं कि एक तो पहले अपराध किया और फिर से अपराध कर रहे हो। हम लोग शांति से लेकर जा रहे थे। इस पर आरोपी गिड़गिड़ाता हुआ बोलता है- गलती हो गई, अब नहीं करेंगे। हम लोग फायर करके निकलना चाह रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में SOG प्रभारी दिवाकर तिवारी, हरदी के SO कमल शंकर चतुर्वेदी, बौडी SO सूरज राणा शामिल रहे।

इस एनकाउंटर पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि जब पुलिस भारत-नेपाल सीमा के पास हथियार बरामदगी के लिए गिरफ्तार पांचों आरोपियों को ले जा रही थी, तो दो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। भागने की कोशिश करते समय गोली चलाई गई। इस दौरान मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गए। अब्दुल हमीद, फहीम और अब्दुल अफजल को गिरफ्तार किया गया। कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

बहराइच हिंसा मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से अब्दुल हमीद और उसके बेटों सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। गुरुवार को घटनास्थल से करीब 45 किलोमीटर दूर नानपारा कोतवाली के बाईपास पर मुठभेड़ में दो आरोपी सरफराज और तालिम घायल हो गए। हांडा बसेहरी नहर के पास पुलिस ने मुठभेड़ किया। बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।

एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जो लोग भी इन आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के पास अवैध हथियार भी मिले हैं। आरोपियों को मेडिकल करने वाले नानपारा सीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि एक को बाएं पैर में और एक के दाहिने पैर में गोली लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button