याह्या सिनवार की मौत से बौखलाया ईरान, बोला- अब दिखेगा ‘प्रतिरोध’
हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या कर इजरायल ने मिडिल ईस्ट में पहले से चल रहे तनाव को और बढ़ा दिया है। अब ईरान ने याह्या सिनवार की मौत की खबर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ईरान ने सिनावार को शहीद बताया है और इजरायल को सद्दाम हुसैन की भी याद दिलाई है। ईरान ने बुधवार को कहा है कि शहीद सिनवार के अंतिम क्षण युवाओं और बच्चों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेंगे। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी मिशन ने कहा है कि इस मौत से उनके बदले की आग और मजबूत होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में ईरान मिशन ने कहा, “जब तक कब्ज़ा और आक्रमण हो रहा है प्रतिरोध जारी रहेगा। शहीद कभी मरते नहीं हैं और वे हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।” इससे पहले इजरायली रक्षा बल (IDF) ने बुधवार को घोषणा की है कि हमास प्रमुख याह्या सिनवार एक हमले में मारा गया है। सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।
यूएन में ईरान मिशन ने पोस्ट किया, “जब अमेरिकी सेना ने सद्दाम हुसैन को सुरंग से बाहर निकाला था तो उसने उसे ना मारने की भीख मांगी थी। जो लोग सद्दाम को अपने रोल मॉडल मानते थे उनकी हार हुई।” पोस्ट में आगे लिखा गया, “हालांकि जब मुसलमान युद्ध के मैदान में डटे और दुश्मन का सामना करते हुए शहीद सिनवार को देखते हैं तो इससे बदले की भावना और मजबूत होगी। वह युवाओं और बच्चों के लिए एक रोल मॉडल बनेंगे जो फिलिस्तीन की आजादी का उनका सपना पूरा करेंगे।” गौरतलब है कि 2003 में इराक में अमेरिका की मदद से सद्दाम हुसैन को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। तानाशाह पर मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए इराकी अदालत में मुकदमा चलाया गया और 2006 में उसे फांसी पर लटका दिया गया था।
इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 17 अक्टूबर को एक वीडियो बयान में पुष्टि की कि याह्या सिनवार को मार दिया गया है। उन्होंने कहा, “जैसा कि हमने वादा किया था हमने उससे हिसाब-किताब चुका दिया है। आज बुराई को झटका लगा है लेकिन हमारा मिशन अभी पूरा नहीं हुआ है।” नेतन्याहू ने कहा, “गाजा के लोगों से मैं कहता हूं कि सिनवार ने आपकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उसने आपको बताया कि वह एक शेर था लेकिन वह एक अंधेरी सुरंग में छिपा था और जब वह हमारे सैनिकों से घबराकर भागा तो उसे मार दिया गया। उसका खात्मा हमास के खात्मे में एक मील का पत्थर है।”
जुलाई की शुरुआत में ईरान में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानियेह की हत्या के बाद अब इजरायल ने सिनवार को निशाना बनाया है। हानियेह की मौत के बाद सिनवार को हमास का प्रमुख घोषित किया गया था। इस बीच लेबनान में हिजबुल्लाह ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में वह इजरायल पर और हमले करेगा।